IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में जाने की संभावना और कम हो गई है। सीएसके की इस हालत को लेकर टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कॉमेंटेटर सुरेश रैना ने मैनेजमेंट से लेकर सवाल उठाए हैं।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की नौ विकेट से जीत के दौरान कॉमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि उन्होंने अपनी पूर्व टीम को इस तरह से संघर्ष करते कभी नहीं देखा जैसा कि वे इस सीजन में कर रहे हैं।

CSK की इस सीजन में खराब है हालत

अपने शुरुआती आठ मैचों में से छह में हार के बाद आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में सीएसके आखिरी स्थान पर है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी दमखम की कमी साफ दिखाई दे रही है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के जाने से समस्याएं और भी बढ़ गई हैं और मोर्चा 43 वर्षीय एमएस धोनी को संभालना पड़ा है।

IPL में कुछ भी संभव: RCB ने 2024 में किया था कमाल, अब CSK करेगी सारे गणित फेल? ये है प्लेऑफ का समीकरण

CSK की हालत पर क्या बोले सुरेश रैना?

सुरेश रैना ने कॉमेंट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे लगता है कि कोच और प्रबंधन की ओर से इस साल नीलामी अच्छी नहीं रही है। नीलामी में कई युवा, प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जैसे प्रियांश। यहां तक ​​कि अधिक वरिष्ठ खिलाड़ियों में भी टीम मैनेंजमेंट ने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को नजरंदाज किया।”

सुरेश रैना ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, “जब आप दूसरी टीमों को सीएसके खिलाफ खेलते हुए देखते हैं तो वे आक्रामक नजर आती है। मैनें कभी सीएसके को इस तरह संघर्श करते हुए नहीं देखा।”

क्या धोनी ने छोड़ दी CSK के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद? जानें अगले साल ज्यादा मजबूती से खेलने की क्यों कही बात

हरभजन सिंह ने भी मैंनेजमेंट से पूछे सवाल

सुरेश रैना की बात पर सीएसके के ही एक और पूर्व प्लेयर दिग्गज हरभजन सिंह ने कहा, “युवा खिलाड़ियों में, मैंने सीएसके के लिए कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो खेल को बदलने वाली पारी खेल सके। जो लोग इस टीम के लिए नए टैलेंट की तलाश कर रहे हैं, उनसे भी यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने मैनेजमेंट को सही जानकारी दी जिसके आधार पर नीलामी में चयन हुआ।”

रैंकटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींपॉइंट्सनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस (GT)7520100.984
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)7520100.589
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB)8530100.472
4पंजाब किंग्स (PBKS)8530100.177
5लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)853080.088
6मुंबई इंडियंस (MI)844080.483
7कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)734060.547
8राजस्थान रॉयल्स (RR)82604-0.633
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)72504-1.217
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)82604-1.392