इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 18वें मुकाबले में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सीएसके के बेस्ट स्कोरर शिवम दूबे रहे और उन्होंने 45 रन की पारी खेली जबकि रहाणे ने 35 रन, जडेजा ने नाबाद 31 रन तो वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन की पारी खेली। धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 2 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से भुवी, कमिंस, शाहबाज और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में हैदराबाद को बेहद तेज शुरुआत मिली और इस टीम ने 50 रन सिर्फ 3.3 ओवर में ही बना लिए। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 31 रन तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 37 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्करम ने अपनी टीम के लिए अहम 50 रन बनाए और फिर आउट हुए जबकि शाहबाज अहमद ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद क्लासेन ने नाबाद 10 रन जबकि नितीश रेड्डी ने नाबाद 14 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। नितीश ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 166 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये हैदराबाद की चौथे मैच में दूसरी जीत रही तो वहीं सीएसके की ये 4 मैचों में दूसरी हार रही। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 4 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें नंबर पर आ गई जबकि सीएसके की टीम इतने ही अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Sunrisers Hyderabad 
166/4 (18.1)

vs

Chennai Super Kings  
165/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 18 )
Sunrisers Hyderabad beat Chennai Super Kings by 6 wickets

Live Updates

हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ दमदार खेल दिखाया और अपने घर में इस टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

18:28 (IST) 5 Apr 2024
IPL Live Score, SRH vs CSK, IPL 2024 Match: स्पिन के खिलाफ चिंताजनक हैं रविंद्र जडेजा के आंकड़े

रविंद्र जडेजा के स्पिन के खिलाफ आंकड़े विशेष रूप से चिंताजनक रहे हैं। उन्होंने स्पिन के खिलाफ 77 गेंद में केवल 83 रन ही बनाए हैं। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके संघर्ष और एमएस धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल की संभावना बढ़ा दी है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चीजों में भारी बदलाव के लिए नहीं जाना जाता है। तो क्या जाडेजा उनके विश्वास का बदला चुका पाएंगे?

18:22 (IST) 5 Apr 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs CSK: रविंद्र जडेजा को सुधारना होगा अपना प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को फाइनल में जीत दिलाई थी, लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से उनके बल्लेबाजी के प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस दौरान वह आईपीएल की 25 पारियों में 133.90 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 26 रन ही रहा है।

17:48 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Live Score: महेश तीक्षना को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के ठीक बाद जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने वीजा की प्रक्रिया के लिए अमेरिका में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फैसला सीएसके के हाथ में है। हैदराबाद की स्लो पिच महेश तीक्षना की वापसी का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास स्पिन के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाने वाले कई हिटर हैं।

17:20 (IST) 5 Apr 2024
ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर। (इम्पैक्ट प्लेयर: महीश तीक्षना/मथीशा पथिराना)

17:11 (IST) 5 Apr 2024
ऐसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक

16:30 (IST) 5 Apr 2024
मार्को यानसेन और ऋतुराज के बीच होगी रोचक जंग

आज रात के खेल में मार्को यानसेन बनाम ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छा मुकाबला होगा, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान को बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करने में समस्या हुई है।

15:48 (IST) 5 Apr 2024
वानिंदु हसरंगा आज भी नहीं खेलेंगे

वानिंदु हसरंगा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। हालांकि, टीम के अन्य सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है। वानिंदु हसरंगा को हैदराबाद की पिच से कुछ मदद मिल सकती थी। जाहिर है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनकी बहुत याद आएगी।

15:11 (IST) 5 Apr 2024
मुस्तफिजुर रहमान नहीं होंगे चेन्नई की टीम का हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैदराबाद के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। वह वीजा से जुड़े काम के लिए बांग्लादेश गए हैं। इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स की आज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है। देखना या होगा कि सीएसके मुकेश चौधरी और मथीसा पथिराना में से किसे मौका देगी।

14:30 (IST) 5 Apr 2024
हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इसमें से सीएसके ने 14 और एसआरएच ने 5 मैच जीते हैं। यह सबसे एकतरफा लड़ाई है। इसमें सीएसके की जीत का प्रतिशत 73.68% है, जो किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी टीम का सर्वश्रेष्ठ (कम से कम 10 मैच खेलने वाली टीम शामिल) जीत का प्रतिशत है।

14:28 (IST) 5 Apr 2024
ऋतुराज गायकवाड़ को भी सुधारना होगा अपना प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के अब तक के सभी मैच में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावशाली नहीं रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मार्को यानसेन को अंतिम एकादश में फिट करने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन इसके लिए शायद वह जयदेव उनादकट पर निर्भर रहेंगे। अनुभवी बाएं हाथ के खिलाड़ी ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर 22 ओवर में 13 विकेट लिए हैं।

13:57 (IST) 5 Apr 2024
रविंद्र जडेजा लगा पाएंगे हेनरिक क्लासेन की रफ्तार पर लगाम?

आईपीएल 2023 की शुरुआत के बाद से हेनरिक क्लासेन ने बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर बिना आउट हुए 104 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए क्या चेन्नई सुपर किंग्स उनके सामने रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल करने की रणनीति में किसी तरह का बदलाव करेगी?

13:44 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024 Live Streaming When, Where How To Watch SRH vs CSK Match

हैदराबाद और चेन्नई की जीत पर नजर, ऐसे देखें टीवी, मोबाइल और लैपटॉप पर मुफ्त में आईपीएल का मैच

13:31 (IST) 5 Apr 2024
एक बार भी धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं भुवनेश्वर

हालांकि, भुवनेश्वर कुमार बनाम एमएस धोनी की बात करें तो वहां भारत के पूर्व कप्तान का पलड़ा भारी है। भुवनेश्वर कुमार ने एमएस धोनी को अब तक 57 गेंदें फेंकी हैं। इसमें एमएस धोनी ने 94 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। ऐसे में बहुत संभावना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जरूरत पड़ने पर एमएस धोनी रविंद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी करने आ जाएं।

12:54 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Live Cricket Score: भुवी के सामने अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे का भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ कुछ खास नहीं है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 16 टी20 पारियों में 103 गेंदें खेलकर 90 रन बनाए हैं और 6 बार आउट हुए हैं।

12:44 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK: हेनरिक क्लासेन का शानदार फॉर्म जारी

सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का स्पिन के खिलाफ 200.00 का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2023 की शुरुआत के बाद से स्पिन के खिलाफ 200 या अधिक रन बनाने वालों में सबसे अधिक है।

12:00 (IST) 5 Apr 2024
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, जे. सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।

11:55 (IST) 5 Apr 2024
ये है चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोईन अली, मिशेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश तीक्षना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।

11:42 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Pitch Report: हैदराबाद में कैसा है मौसम?

हैदराबाद में इस समय बेहद गर्मी पड़ रही है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी का मौसम अभी शुरू हुई हुआ है, लेकिन उच्च तापमान निश्चित रूप से खिलाड़ियों को परेशान करेगा। हालांकि, मैच शुरू होने तक चीजें शांत होने की उम्मीद है और रात 9 बजे तक तापमान 33 डिग्री तक गिरने की संभावना है। मैच के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बावजूद बारिश की कोई संभावना नहीं है। क्रिकेट फैंस को 40 ओवर का पूरा देखने को मिलेगा।

11:30 (IST) 5 Apr 2024
SRH vs CSK IPL 2024 Playing 11

चेन्नई में कौन लेगा मुस्तफिजुर रहमान की जगह? ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

11:26 (IST) 5 Apr 2024
IPL 2024, SRH vs CSK Dream11 Prediction

हैदराबाद बनाम चेन्नई मैच की बना रहे हैं ड्रीम इलेवन तो दे सकते हैं इन खिलाड़ियों को मौका

11:22 (IST) 5 Apr 2024
SRH vs CSK IPL 2024 Pitch Report, Weather Report

हैदराबाद बनाम चेन्नई मैच आज, यहां पढ़ें पिच और वेदर रिपोर्ट