SRH IPL 2025 Playoffs qualification scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में शुक्रवार (2 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने 10वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 38 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की यह इस सीजन सातवीं हार थी। छह अंकों के साथ पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है। उसकी शीर्ष चार में जगह बनाने और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उनकी संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं।

गुजरात-हैदराबाद मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, पर्पल-ऑरेंज कैप रेस में खिलाड़ी

काव्या मारन की टीम को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने शेष चार लीग मैच जीतती है तो भी 14 अंकों तक पहुंच पाएगी। तीन टीमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले ही 14 अंक हो चुके हैं। पंजाब किंग्स के पास 10 मैचों के बाद 13 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के लिए इन टीमों को 1-1 मैच जीतने हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में

सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शेष चार मैच बहुत बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि तीन से अधिक टीमों के 14 से अधिक अंक न हो। ऐसे परिदृश्य में 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ सनराइजर्स शीर्ष चार में जगह बना सकती है और एलिमिनेटर खेल सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद को 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स, 10 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स, 13 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है।

सनराइजर्स हैदराबाद के अबतक खेले मुकाबलों के परिणाम

तारीखकौन जीताकौन हाराअंतरवेन्यू
23 मार्चसनराइजर्स हैदराबादराजस्थान रॉयल्स44 रनहैदराबाद
27 मार्चलखनऊ सुपर जायंट्ससनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटहैदराबाद
30 मार्चदिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटविशाखापत्तनम
3 अप्रैलकोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद80 रनकोलकाता
6 अप्रैलगुजरात टाइटंससनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबाद
12 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबादपंजाब किंग्स8 विकेटहैदराबाद
17 अप्रैलमुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबाद4 विकेटमुंबई
23 अप्रैलमुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबाद7 विकेटहैदराबाद
25 अप्रैलसनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
2 मईगुजरात टाइटंससनराइजर्स हैदराबाद38 रनअहमदाबाद