भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 250 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित की इस पारी में 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में रोहित ने 250 छक्के पूरे कर लिए हैं।

वनडे क्रिकेट की 250 छक्के लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित चौथे पायदान पर हैं। श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 445 वनडे मैचों में 270 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरिबियन बल्लेबाज क्रिस गेल 301 एकदिवसीय मुकाबलों में 331 छक्कों के साथ दूसरे पायदान है।

वहीं, पाकिस्तानी रन मशीन शहीद अफरीदी 398 वनडे मुकाबलों में 350 छक्के लगाकर पहले पायदान पर हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 250 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्या आपको पता हैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए पहला छक्का किसने लगाया? आपको यह जानकर हैरानी होगी, टीम इंडिया के लिए वनडे मुकाबले में पहला छक्का सुनील गावस्कर के बल्ले से आया।

वनडे क्रिकेट में गावस्कर के रन

गावस्कर ने भारत के लिए 108 एकदिवसीय मैच खेलें है जिनमें 35.14 की औसत और 62.26 के स्ट्राइक रेट से 3092 रन बनाएं हैं। वहीं भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों 50वां छक्का कपिल देव के बल्ले से आया। कपिल देव ने 225 एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 23.79 की औसत और 95.07 के स्ट्राइक रेट से 3783 रन बनाए हैं।

100वां छक्का आया सचिन तेंदुलकर के बल्ले से

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भारत की ओर से 100वां छक्का आया सचिन तेंदुलकर के बल्ले से। 463 वनडे मुकाबलों 10.0 की औसत व 83.35 के स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाएं हैं। वहीं, भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 150वां छक्का सौरव गांगुली के बल्ले से आया। 311 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में गांगुली ने 73.71 के स्ट्राइक रेट और 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए।

200 छक्का पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से आया

वनडे क्रिकेट में 200 छक्का पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से आया। 350 वनडे मुकाबलों में धोनी के बल्ले से 87.56 के स्ट्राइक रेट व 50.58 की औसत से 10773 रन आएं। एकदिवसीय मैचों में 250वां छक्का कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आया। 232 वनडे मुकाबलों में रोहित ने 89.17 के स्ट्राइक रेट व 48.74 की औसत से 9359 रन बनाएं हैं।