India probable playing eleven: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है। दोनों टीमें फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों की कोशिश टेस्ट गदा हासिल करने के साथ-साथ चैंपियन बनने पर भी है। भारतीय टीम पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियन नहीं बन सकी थी तो वहीं इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछली गलती नहीं दोहराना चाहेगी।
इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने बेहद मजबूत टीमों का चयन किया है, लेकिन भारतीय टीम इस बार अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरने वाली है जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। इन खिलाड़ियों को नहीं रहने के बाद भी भारतीय टीम अच्छी नजर आ रही है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शामिल हो गए हैं।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया। गावस्कर ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर को जगह दी साथ ही उन्होंने अपनी इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लबाज इशान किशन पर केएस भरत को तरजीह दी। गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए कहा कि मैं बतौर ओपनर इस मैच के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन करूंगा। फिर उन्होंने नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे को रखा।
गावस्कर नंबर छह के बारे में बात करते हुए कहा कि इशान किशन और केएस भरत को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं अपनी इस टीम में केएस भरत को शामिल करूंगा क्योंकि उन्होंने घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैच खेले थे। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को अपने अनुभवी विकेटकीपर भरत के साथ ही जाना चाहिए क्योंकि इशान किशन के पास टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करने का अनुभव नहीं है। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी यूनिट व ऑलराउंडर के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि मैं नंबर सात पर रविंद्र जडेजा को रखूंगा तो वहीं आठवें नंबर पर मेरी टीम में आर अश्विन होंगे। इसके बाद नौवें नंबर पर मो. शमी, फिर मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए गावस्कर की भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर।