भारत की टी20 विश्व कप टीम में मोहम्मद शमी के चयन नहीं होने के बाद हुए विवाद के बीच महान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास कप जीतने का उपाय है। सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरा मानना है यह टीम ट्रॉफी घर ला सकती है। भाग्य भी इस टीम के साथ है, जिसकी हर किसी को जरुरत होती है। ’
टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबर चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की उछालदार पिचों पर भारत के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा महत्वपूर्ण गति नहीं है। उस दृष्टिकोण से, शमी की क्वालिटी, अनुभव और पेस (गति) को देखते हुए उनका टीम में नहीं चुना जाना काफी आश्चर्यजनक था। शमी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-बाय खिलाड़ी हैं। हालांकि, गावस्कर ने चयन विवाद में पड़ने से इंकार कर दिया।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एक बार जब टीम का चयन हो गया, तब वह हमारे भारत की टीम है और हम सबको उसका समर्थन करना चाहिए। हमें चयन और नहीं चुने गए खिलाड़ियों को लेकर सवाल नहीं उठाने चाहिए। यह चीज कुछ खिलाड़ियों को हतोत्साहित कर सकती है।’
सुनील गावस्कर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शमी की कमी को बीसीसीआई की बड़ी चूक करार दिया है। मंगलवार 13 सितंबर 2022 को टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने भी चयन पर सवाल उठाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा था, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को चुनता। उन सभी का आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा था।’ मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैच में 31 विकेट लिए हैं। हालांकि, 32 साल के शमी ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
टीम की घोषणा के बाद भारत के एक अन्य पूर्व कप्तान, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी आश्चर्य व्यक्त किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘मुख्य टीम से श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को बाहर किए जाने पर हैरान हूं। दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी मेरी पसंद होंगे।’
मोहम्मद शमी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से टी20 टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, इस सीजन में उनका आईपीएल शानदार रहा था। उन्होंने चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए 16 मैच में 8 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे। चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना है।