भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान कई तरह के वाकये होते रहे हैं। आमिर सोहैल-वेंकटेश प्रसाद, सचिन तेंदुलकर-शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी-गौतम गंभीर के किस्से मशहूर हैं। टीम के पूर्व कप्तान और महान ओपनर सुनील गावस्कर ने जावेद मियांदाद को लेकर एक खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और वीरेंद्र सहवाग हंसने लगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का है। तब सिद्धू जज की भूमिका में होते थे। गावस्कर ने बताया कि कैसे मियांदाद टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज से उसका रूम नंबर मांग रहे थे। फिर बाद में वे भौंकने भी लगे थे।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘‘बेंगलुरु में एक मुकाबला हुआ था। एक भारतीय गेंदबाज था। वह कमबैक कर रहा था। वह बहुत ही बढ़िया स्पिनर था। जावेद मियांदाद जानता था कि वह गेंदबाज उस विकेट पर खतरनाक साबित हो सकता है। विकेट टर्न हो रहा था। जावेद मानसिक रूप से मजबूत था। वह गेंदबाज को नर्वस कर देता था। उसने सोचा कि इस गेंदबाज को नर्वस किया जाए जिससे उसे और टीम को फायदा मिल सके। जब वह गेंदबाज बॉलिंग करने आया तो जावेद मियांदाद आगे बढ़कर खेलता था। जब गेंद बॉलर के पास जाती थी तो वह गेंदबाज से पूछता था कि तेरा रूम नंबर क्या है? तेरा रूम नंबर क्या है?’’
गावस्कर ने आगे बताया, ‘‘इसके बाद विकेट के पीछे खड़े सैयद किरमानी ने मुझसे पूछा कि यह क्या हो रहा है। मैंने कहा कि इसे जावेद ने ही शुरू किया है तो वह ही खत्म करेगा। आखिर में वह गेंदबाज परेशान हो गया और उसने जावेद से पूछा कि मेरा रूम नंबर क्यों चाहिए तो पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि तुम्हारे रूम में मुझे सिक्स मारना है। हमारा होटल कहीं और था और स्टेडियम कहीं और। फिर भी वह रूम में छक्का मारने की बात करता था। गेंदबाज ने सोचा कि राउंड द विकेट करके कोई फायदा नहीं हो रहा है तो ओवर द विकेट किया जाए।’’
भारतीय ओपनर ने आगे कहा, ‘‘कपिल आपको क्रिकेट का एक रूल पता होगा कि गेंद अगर लेग स्टंप के बाहर टप्पा और पैड पर लगे तो बल्लेबाज नॉट आउट होगा। उसने पहला गेंद पैड से खेला, दूसरा भी पैड से खेला और तीसरा भी पैड से खेला। फिर वे भौंकने लगे। यह कोई चैरिटी मैच नहीं टेस्ट मैच था। फिर भी वे ऐसा कर रहे थे। किरमानी ने मुझसे पूछा कि यह क्या हो रहा है? मैंने उनसे कहा कि इसे जावेद ने शुरू किया है वही खत्म करेगा। ओवर खत्म होने के बाद अंपायर ने जावेद से पूछा कि यह क्या हो रहा तो उन्होंने कहा अरे भौं-भौं नहीं करूं तो क्या करूं। कुत्ते जैसी मेरी टांग पैर पकड़े हुए है (पैर पर गेंद कर रहा है)। उसे बोलो की ऑफ में गेंद करे। फिर यह किस्सा खत्म हो गया।’’