भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं, जहां वो भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज मं कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला गया जो करीब डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया। भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। केपटाउन टेस्ट खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर बाउंड्री लाइन पर फैंस से कुछ बातचीत करने गए। इसी दौरान एक फैन ने गावस्कर से उनके फेवरेट पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम पूछ लिया तो गावस्कर ने 5 प्लेयर्स के नाम गिना दिए।

गावस्कर ने बताए 5 खिलाड़ियों के नाम

सुनील गावस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट पाकिस्तानी क्रिकटर्स के नाम बताए हैं। लिटिल मास्टर ने अपनी लिस्ट में जिन खिलाड़ियों का नाम लिया है उसमें उनके साथ खेलने वाले 4 प्लेयर्स का नाम है जबकि एक खिलाड़ी ऐसा है जो वर्तमान में पाकिस्तान टीम के लिए खेल रहा है।

लिटिल मास्टर ने लिया इन प्लेयर्स का नाम

सुनील गावस्कर ने अपने जवाब में पहला नाम जहीर अब्बास का लिया। उन्होंने कहा कि जहीर मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है। इसके बाद उन्होंने इमरान खान का नाम लिया। गावस्कर ने फिर जावेद मियांदाद और वसीम अकरम को भी अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया। आखिर में गावस्कर ने पसंदीदा पाकिस्तानी क्रिकेटर में बाबर आजम का भी नाम लिया जो वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे हैं।