मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय के मारे जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश है और हर कोई अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहा है। भारतीय क्रिकेटर्स व पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस घटना को कायराना हरकत बताया और इसकी भर्त्सना की। वहीं सुनील गावस्कर ने इस इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा।
गावस्कर ने गुरुवार यानी 24 अप्रैल को आरसीबी और राजस्थान के बीच खेले गए मैच के दौरान इस आंतकी हमले की जमकर निंदा की। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
78,000 साल में भी कुछ नहीं बदलेगा
गावस्कर ने आगे कहा इस घटना ने हम सभी भारतीयों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। मैं सभी आतंकियों से पूछना चाहता हूं कि साथ ही उनसे भी जिन्होंने उनका साथ दिया है, उनके आकाओं से भी कि इस लड़ाई से क्या हासिल हुआ। पिछले 78 साल में एक मिलीमीटर जमीन भी किसी के साथ नहीं गई है, है ना, तो अगले 78,000 सालों तक कुछ भी नहीं बदलने वाला है। तो क्यों न हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं। मेरी यही अपील है।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भी इस आतंकी घटना की निंदा की थी और बयान भी जारी किया था। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने भी शोक जाहिर करने के लिए ब्लैक आर्म बैंड पहने थे। इसके अलावा 23 मार्च को खेले गए मैच में चीयरलीडर्स का डांस साथ ही फायरवर्क भी नहीं किया गया था। वहीं खेल के कई मोर्चों पर भारत और बीसीसीआई ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में सोनी ने पूरी तरह से बंद कर दिया साथ ही क्रिकबज ने भा पाकिस्तान सुपर लीग को कवर करना बंद कर दिया।