टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम की घोषणा से सबसे बड़ी खबर यह आई कि उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है। अब संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गिल के बाहर होने पर हैरानी जताई।
गावस्कर ने भारतीय टीम की घोषणा के बाद कहा कि गिल और सूर्यकुमार उनके साथ ही प्लेन में अहमदाबाद से मुंबई आए। गावस्कर ने इस दौरान गिल को नजर उतरवाने की सलाह दी क्योंकि वह हाल के समय में काफी चोटिल रहे हैं। गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वह पैर के अंगूठे में चोट के कारण नहीं खेल पाए। यही कारण है कि गिल को गावस्कर ने नजर उतरवाने की सलाह दी।
सूर्या से बोले गावस्कर- चयन के लिए उपलब्ध हूं
गावस्कर ने गिल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “वह अहमदाबाद से वापस आते समय सूर्या के साथ उसी फ्लाइट में थे। तो मैं दो बातें बताने जा रहा हूं। सूर्या मेरे सामने वाली सीट पर बैठे थे, मैंने उनके कंधे पर हाथ रखा और उन्हें बताया कि मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं। तो यह भी मेरे लिए एक सरप्राइज था।”
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये है शेड्यूल और वेन्यू समेत पूरी जानकारी
गिल को नजर उतरवाने की सलाह
गावस्कर ने कहा, “दूसरी बात ये है कि जब हम उतर रहे थे तो मुझे उम्मीद है कि शुभमन इसे सही भावना में लेंगे। मैं बस उनका भला चाहता हूं। मैंने कहा, उन्हें जो कुछ चोटें लगी हैं वे थोड़ी अजीब थीं। गर्दन की चोट और अब हाल ही में दो चोटें। मैंने कहा कि घर जाकर किसी को बोल देना कि नजर उतार दे। क्योंकि हम इसमें विश्वास करते हैं। नजर कभी-कभी लग जाती है। मैंने उनसे परिवार के किसी बड़े से ऐसा करने के लिए कहा।”
इशान की 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मचाया था तहलका
गिल के बाहर होने पर क्या बोले गावस्कर
गावस्कर ने गिल के न चुने पर हैरानी जताते हुए कहा, “शुभमन गिल को टीम में न लेना हैरानी की बात है। वह एक क्लास प्लेयर हैं, क्वालिटी बैट्समैन हैं जिनका सीजन अच्छा रहा है। हां, मुझे पता है कि उन्हें पिछले कुछ मैचों में संघर्ष करना पड़ा। लेकिन क्लास हमेशा आखिर में दिखती है, फॉर्म हमेशा टेम्पररी होती है। वह (साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में) लंबे ब्रेक के बाद आ रहे थे। वह किसी लय में नहीं थे। जब आप लय में नहीं होते और आप खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट खेलते हैं, जहां आपको ताबड़तोड़ खेलना होता है तो अगर आपका नेचुरल तरीका टेस्ट क्रिकेटर की तरग जमीनी शॉट खेलने का है टी20 फॉर्मेट में रन बनाने वाले शॉट्स खेलना आसान नहीं होता। इसलिए उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन वह बेहतरीन हैं। हमने यह आईपीएल में भी देखा है। तो शायद फॉर्म खराब होना उनके खिलाफ गया।”
