पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, स्टीव वॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित की गई साउथ अफ्रीका की टीम को लेकर नाराज हैं और उन्होंने आईसीसी समेत बीसीसीआई पर टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप लगाया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की थी, जिसमें 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

‘साउथ अफ्रीका ने जानबूझकर किया कमजोर टीम का चयन’

इसी को लेकर स्टीव वॉ साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से खफा हैं। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका ने अपनी टी20 लीग को प्राथमिकता देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जानबूझकर कमजोर टीम का चयन किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को तवज्जों नहीं दी और इसीलिए स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दे दी, जिसमें कप्तान नील ब्रांड भी शामिल हैं।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भारत को करने चाहिए 2 बदलाव, सुनील गावस्कर और इरफान पठान का सुझाव

वॉ ने ICC और BCCI को भी लिया आड़े हाथ

स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका के इस फैसले की तो कड़ी आलोचना की ही है। साथ में आईसीसी और बीसीसीआई को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर साउथ अफ्रीका के साथ-साथ आईसीसी, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड भी टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने में लगे हैं। स्टीव वॉ ने कहा कि इन क्रिकेट बोर्डों को टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। वॉ ने कहा कि इतिहास और परंपरा भी महत्व रखती हैं।

वॉ ने ICC और BCCI को भी लिया आड़े हाथ

स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका के इस फैसले की तो कड़ी आलोचना की ही है। साथ में आईसीसी और बीसीसीआई को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर साउथ अफ्रीका के साथ-साथ आईसीसी, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड भी टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने में लगे हैं। स्टीव वॉ ने कहा कि इन क्रिकेट बोर्डों को टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। वॉ ने कहा कि इतिहास और परंपरा भी महत्व रखती हैं।

डेविड वार्नर का नए साल पर धमाका: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद वनडे फॉर्मेट से भी ली अलविदा

मैं सीरीज खेलने से इनकार कर देता- वॉ

स्टीव वॉ ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए अगर समय से कोई कदम नहीं उठाए गए तो सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेस सोबर्स जैसे महान खिलाड़ियों की प्रासंगिकता खत्म हो जाएगी। वॉ ने इस दौरान साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं न्यूजीलैंड की जगह होता तो ये सीरीज खेलने से इनकार कर देता।