Star India Asks BCCI For Discount: भारत के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार धारक स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से मौजूदा सौदे में 130 करोड़ रुपये की छूट की मांग की है, जबकि जर्सी प्रायोजन (Jersey Sponsorship) से बाहर हो रहा बायजूस (BYJU’S) चाहता है कि बोर्ड वर्तमान समझौते के तहत उसकी 140 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी को भुना ले।
बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार 9 जनवरी 2023 को शीर्ष परिषद की आपात बैठक में दोनों विषयों पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की। यह एक वर्चुअल मीटिंग (ऑनलाइन बैठक) थी। बायजूस (BYJU’S) ने नवंबर 2022 में बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जर्सी प्रायोजन से बाहर निकलना चाहता है।
बीसीसीआई (BCCI) ने हालांकि इस EduTech (एडुटेक) कंपनी को कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने के लिए कहा था। बायजूस ने जून में लगभग 35 मिलियन डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपए) के साथ जर्सी प्रायोजन समझौते को नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया था। इसमें बीसीसीआई को 140 करोड़ रुपए बैंक गारंटी (Bank Guarantee) के जरिए भुगतान किए जाने हैं, जबकि शेष 160 करोड़ रुपए किश्तों के माध्यम से भुगतान किए जाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) की मीटिंग में सिर्फ बायजूस (BYJU’S) और स्टार इंडिया (Star India) के मुद्दों पर हुई चर्चा
बीसीसीआई (BCCI) से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘इस बैठक में केवल बायजूस और स्टार इंडिया के मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इसमें भी एक घंटे से अधिक का समय लगा। यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें लाखों डॉलर का मामला था, इसलिए इसमें समय लगना स्वाभाविक था।’ बायजूस फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के प्रायोजकों में से एक था।
Star India ने 130 करोड़ रुपए की मांगी छूट
बायजूस (BYJU’S) ने मार्च तक कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए अपने 50,000 कर्मचारियों में से 2500 की छंटनी करने की घोषणा की है। यह भी पता चला कि बैठक में स्टार (Star) ने मौजूदा सौदे में लगभग 130 करोड़ रुपए की छूट मांगी है। उसने 2018-2023 की अवधि के लिए भारत (India) के अंतरराष्ट्रीय (Interantional) और घरेलू क्रिकेट अधिकारों के लिए 6138.1 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। करार (Contract) की अवधि के कुछ मैचों को कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा।
सूत्र ने बताया, ‘इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई, लेकिन बोर्ड ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है।’ यह मामला ऐसे समय में उठा है जब बीसीसीआई का मौजूदा करार मार्च में समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई (BCCI) इसके बाद अगले पांच साल के चक्र के लिए मीडिया अधिकार (Media Rights) बेचने की तैयारी कर रहा है। आईपीएल (IPL) के मीडिया अधिकारों (48390 करोड़ रुपए) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) एक और अप्रत्याशित कमाई की उम्मीद कर रहा है।