एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। श्रीलंका में मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। इस बीच सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो में होने हैं और वहां खूब बारिश हो रही है। बारिश के कारण ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच धुल गया। भारत-नेपाल के बीच मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। हर कोई जानना चाहता है कि क्या भारत-पाकिस्तान समेत सुपर-4 के अन्य मुकाबले और फाइनल पर बारिश की मार पड़ेगी? श्रीलंका के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
श्रीलंका के मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके ने पीटीआई टीवी से कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा। भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा। वहीं रोहित शर्मा की टीम 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा । फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा।
नौ सितंबर के बाद कैसा रहेगा मौसम
अधिकारी ने कहा ,‘‘साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है। पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई, लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी। आने वाले सप्ताह में पश्चिमी प्रांत में कुछ बारिश हो सकती है, लेकिन 17 सितंबर तक जिस दिन एशिया कप फाइनल खेला जाएगा बारिश कम होने की उम्मीद है।’’
पल्लीकेले में भारत और पाकिस्तान पर फिर गया था पानी
2 सितंबर को पल्लीकेले में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप बी का मैच बारिश से गया था। रोहित शर्मा की टीम 266 रन पर आउट हो गई। लगातार बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम एक भी गेंद बल्लेबाजी करने में असमर्थ रही। भारत-नेपाल के बीच मैच 4 सितंबर को हुआ। नेपाल की टीम पहले बैटिंग करते हुए 230 रन पर ऑल आउट हो गई। बारिश के कारण भारतीय पारी में ओवर कटे और 23 ओवर में 145 का टारगेट मिला। टीम इंडिया 10 विकेट से मैच जीती।