IPL Score 2024, SRH vs PBKS (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स आज के आईपीएल मैच का लाइव स्कोर): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आखिरी डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और अगर आज के दूसरे मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया तो हैदराबाद की टीम दूसरे ही स्थान पर रहेगी, लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स जीत गई तो वह तीसरे स्थान पर ही खिसक जाएगी। फिर क्वालीफायर 1 में केकेआर का मुकाबला राजस्थान से ही होगा।
बात करें आज के पहले मैच की तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 215 रन का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 बॉल में 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासन ने भी 25 बॉल में 42 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले पंजाब ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। तायडे और प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सिर्फ रिले रोसौव (49) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Indian Premier League, 2024
Sunrisers Hyderabad
215/6 (19.1)
Punjab Kings
214/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 69 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 4 wickets
IPL 2024, SRH vs PBKS: पंजाब पर जीत के साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
लीग के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने 215 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर दिया। आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी करने आए अथर्व तायडे के ओवर की पहली ही गेंद पर सनवीर सिंह ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
जीत की दहलीज पर खड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को 208 के स्कोर पर छठा झटका लग गया है। हेनरिक क्लासेन अर्धशतक से चूक गए हैं। क्लासेन 42 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। हैदराबाद को जीत के लिए 10 गेंद में 7 रन की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 197 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है। शाहबाज अहमद 6 गेंद में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंद में 17 रन की जरूरत है। हेनरिक क्लासेन अब भी 24 गेंद में 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
15 ओवर की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन है। हेनरिक क्लासेन 16 गेंद में 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं शाहबाज अहमद 2 रन पर नाबाद हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंद में 33 रन की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद को नीतीश रेड्डी के रूप में चौथा झटका लगा है। हैदराबाद ने 176 के स्कोर पर ये विकेट गंवाया। रेड्डी ने 25 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। रेड्डी के आउट होने के बाद शाहबाज अहमद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
215 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 235 के स्ट्राइक रेट के साथ 66 रन की पारी खेलकर आउट हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। अभिषेक के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
215 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अभिषेक 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं नीतीश रेड्डी 13 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद को अभी 66 गेंद में 105 रन की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद को 72 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। राहुल त्रिपाठी 18 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए। त्रिपाठी का विकेट हर्षल पटेल ने लिया। राहुल त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभालने का काम किया है। 3 ओवर खत्म होने के बाद हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 39 रन लगा दिए हैं। अभिषेक 7 गेंद में 15 रन बनाकर और राहुल त्रिपाठी 10 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लग गया है। पारी का आगाज करने उतरे ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें बोल्ड किया। हेड के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 215 रन का लक्ष्य दिया है। पंजाब को आज शुरुआत बहुत अच्छी मिली थी। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। तायडे और प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सिर्फ रिले रोसौव (49) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
19 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन है। एक ठोस शुरुआत के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। डेथ ओवर्स में पंजाब ने 36 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए। क्रीज पर शिवम और कप्तान जितेश शर्मा हैं।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद पंजाब किंग्स की पारी डेथ ओवर्स में लड़खड़ा गई है। पंजाब ने 36 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं। पंजाब ने 188 के स्कोर पांचवां विकेट गंवा दिया है। आशुतोष शर्मा के रूप में पंजाब को पांचवां झटका लगा। 151 के स्कोर पर पंजाब ने दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में खोया था।
पंजाब किंग्स ने 181 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी रिले रोसौव 49 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। रोसौव ने 24 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। रोसौव के आउट होने के बाद आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं।
पंजाब किंग्स ने 174 के स्कोर पर तीसरा विकेट खो दिया है। रिले रोसौव की गलती के चलते शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की पारी के 16 ओवर समाप्त हो गए हैं और टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन है। पंजाब ने अथर्व तायडे (46) और प्रभसिमरन सिंह (71) के बाद शशांक सिंह का विकेट खोया है। वहीं रिले रोसौव 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने 151 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया है। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 45 गेंद में 71 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं। प्रभसिमरन सिंह का विकेट विस्यकांत के खाते में गया। हालांकि प्रभसिमरन ने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया था, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद शशांक बल्लेबाजी के लिए आए हैं। प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
10.1 ओवर में पंजाब किंग्स के 100 रन पूरे हो गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 97 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। अथर्व तायडे 46 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
पंजाब किंग्स को 97 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। अथर्व तायडे 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनका विकेट टी नटराजन को मिला है। तायडे 46 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद रिले रोसौव बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
8 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन है। प्रभसिमरन सिंह 25 गेंद में 40 और अथर्व तायडे 23 गेंद में 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। प्रभसिमरन अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं। वहीं अथर्व ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 चौके लगाए हैं।
प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने पंजाब को एक मजबूत शुरुआत दी है। पावरप्ले (6 ओवर) खत्म होने के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन है। प्रभसिमरन 19 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं अथर्व तायडे 17 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स आज सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी के साथ खेलने उतरी है। पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ रिले रोसौव को रखा है और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने बल्लेबाजी का आगाज किया है। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 5 रन बने।
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विद्दुत कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पंजाब की कप्तानी आज जितेश शर्मा कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है।
हैदराबाद से अच्छी खबर यही है कि मौसम एकदम साफ है। काले बादल का कोई खतरा नहीं है। चटक की धूप निकली हुई है। धूप ज्यादा नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को उमस परेशान कर सकती है।
पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शशांक पंजाब की ओर से टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 50.29 की औसत से 352 रन बनाए हैं। इसमें उनकी 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। पंजाब की ओर से गेंदबाजी में हर्षल पटेल पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया है। टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा शानदार लय में हैं। ये तीनों इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हेड 444 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजों में टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस अच्छा कर रहे हैं। नटराजन 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टीम पंजाब को मात देकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंचना चाहेगी। अभी हैदराबाद अंक तालिका में नंबर 3 पर है। अगर यह टीम नंबर 2 पर रहती है तो प्लेऑफ में इसका मुकाबला नंबर 1 वाली टीम से होगा और वहां जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंचेंगी। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा।
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2024 में आज आखिरी डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का पहला मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच है। वहीं शाम को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। बात करें पहले मैच की तो हैदराबाद और पंजाब अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। इन दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। 15 हैदराबाद ने जीते जबकि 7 में पंजाब को जीत मिली। वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए, 7 में SRH और महज 1 में PBKS को जीत मिली। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच जो पहला मैच हुआ था वहां हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में 2 रन से हरा दिया था।