सीजन में अपनी दूसरी जीत की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्हें बैक टू बैक हार मिली। वहीं नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चेन्नई ने तीन में से दो मैच जीते हैं। शुक्रवार को एक-दूसरे का सामना करते हुए टीमें पिच के अनुसार प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में सोच सकती हैं।
दिल्ली कैपिटल्स से पिछले मैच में पराजय झेलने के बाद चेन्नई टीम जीत की राह पर लौटने उतरेगी। इतने लंबे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार चढ़ाव आना लाजमी है और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में मिली हार के बाद यही कहा था।
वानिंदु हसरंगा की नहीं होगी वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के वानिंदु हसरंगा अब भी टीम फिट नहीं है। टीम मार्को यानसेन को प्लेइंग इलेवन के संयोजन में बैठा नहीं पा रही है। उन्हें जयदेव उनादकट को ही बनाए रखना होगा। इस मैदान पर जयदेव ने 22 ओवर डाले हैं और 13 विकेट लिए हैं।
चेन्नई को गेंदबाजी संयोजन में करना होगा बदलाव
गेंदबाजी में चेन्नई को संयोजन पर विचार करना होगा क्योंकि मुस्ताफिजुर रहमान अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये वीजा की प्रक्रिया पूरी करने बांग्लादेश लौट गए हैं। अभी तक मुस्ताफिजुर और मथीषा पथिराना की जोड़ी सीएसके के लिये अच्छा प्रदर्शन कर रही थी । मुस्ताफिजुर की जगह मुकेश चौधरी ले सकते हैं जबकि शार्दुल ठाकुर ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। टीम महेश तीक्षना को भी जगह दे सकती क्योंकि हैदराबाद की पिच थोड़ी धीमी है। हालांकि एसआरएच में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर: महेष तीक्षना/मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
इंपैक्ट प्लेयर: वॉशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक