PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने सईम अयूब की नाबाद 98 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स की तूफानी 117 रन की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 210 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस मैच में बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 20 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। बाबर बेशक बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन इस 31 रन से दम पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। यही नहीं वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले चौथे एशियाई बल्लेबाज भी बन गए।

बाबर आजम ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 31 रन की पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। बाबर आजम ने ये कमाल 338 पारियों में किया और अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले चौथे एशियाई बल्लेबाज बन गए। इससे पहले चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने ये कमाल 344 पारियों में किया था, लेकिन बाबर ने उन्हें 5वें स्थान पर धकेल दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने ये कमाल 313 पारियों में किया था जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऐसा 330 पारियों में किया था और वो दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ हैं जिन्होंने ऐसा कमाल 337 पारियों में किया था। इस सूची में छठे नंबर पर जावेद मियांदाद हैं जिन्होंने 350 पारियों में 14,000 इंटरनेशनल रन बनाए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

313 – विराट कोहली
330 – सचिन तेंदुलकर
337 – मोहम्मद यूसुफ
338 – बाबर आजम
344 – राहुल द्रविड़
350 – जावेद मियांदाद

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट प्रारूप में खेलना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का भी कारण बताया।