भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई को 50 साल के हो गए। भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान को मैदान पर अपने आक्रामक फैसलों के लिए जाना जाता है और विदेशी धरती पर किस तरह विरोधियों पर हावी होकर खेला जाता है यह कल्चर वही टीम इंडिया में लेकर आए और फिर इसे एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तानों ने आगे बढ़ाया।
सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे और इस दौरान भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने कई अहम फैसले किए जिसमें महिला आईपीएल की शुरुआत भी रही। गांगुली इस वक्त आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी जुड़े हैं और बतौर क्रिकेट कमेंटेटर भी वो सक्रिय हैं। गांगुली अपनी बेबाक राय को लेकर भी जाने जाते हैं और अब उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट करियर को लेकर काफी महत्वपूर्ण बातें कही।
कोहली और रोहित को टी20 से ड्रॉप करना गलत फैसला
सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज के साथ बात करते हुए कहा कि मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह है और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टी20 टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से जगह नहीं दी जा रही है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी वो भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। वहीं रोहित शर्मा की जगह भारतीय टी20 टीम की कप्तानी अब लगातार हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के चार सेमीफाइनलिस्ट को चुना
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अन्य देश के सहयोग के बिना ही कर रहा है। भारतीय टीम के पास इस बार एक बार फिर से वर्ल्ड कप बनने का अच्छा मौका है। वहीं इस अहम टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने बताया कि इस बार कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इस लिस्ट में उन्होंने पहले स्थान पर भारत को रखा जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड को रखा। वहीं चौथे स्थान के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को रखा यानी गांगुली की नजर में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम पाकिस्तान या फिर न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकती है।