Sourav Ganguly on Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। कई दिग्गज और फैंस टीम इंडिया में बदलाव देखना चाह रहे हैं। हालांकि पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे हैं। उनका कहना है कि आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल हैं।
रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी तभी दी गई थी जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि रोहित को कप्तान बनाने में गांगुली का अहम रोल रहा था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
गांगुली ने किया रोहित शर्मा का बचाव
रोहित को कप्तानी देने के सवाल पर गांगुली ने इंडिया टुडे नेटवर्क से कहा, ‘सेलेक्टर्स को विराट कोहली के बाद एक कप्तान की जरूरत थी। उस समय रोहित ही बेस्ट ऑप्शन थे। उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने एशिया कप जिताया था। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेले थे लेकिन टीम को हार मिली थी।’
वर्ल्ड कप से मुश्किल है आईपीएल जीतना
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा, ‘मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है। एमएस धोनी और रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। यह आसान नहीं होता क्योंकि आईपीएल सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है। इसे जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है। वर्ल्ड कप में आप 4-5 मैच खेलकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हो लेकिन आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैच खेलने पड़ते हैं।’ हालांकि फैंस को गांगुली का यह तर्क बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके लिए पूर्व कप्तान को काफी ट्रोल किया।