भारतीय क्रिकेट में वीनू मांकड़ से लेकर यशस्वी जायसवाल, जहीर खान से लेकर बिशन सिंह बेदी तक कई ऐसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज रहे जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया। 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्टहैंडर डे के रूप में मनाया जाता है और ये लेफ्ट हैंड के खिलाड़ियों के लिए बेहद सम्मान की भी बात है।

इस वक्त अगर बात करें तो भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे बाएं हाथ के खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, लेकिन अगर पुराने और नए बाएं हाथ के खिलाड़ियों को मिलाकर अगर भारत की ऑल-टाइम लेफ्ट हैंड प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाए तो ये काफी दिलचस्प होगा।

यशस्वी-गंभीर ओपनर

भारत की ऑल-टाइम लेफ्ट हैंड प्लेइंग इलेवन में अगर ओपनर्स की बात की जाए तो इसके लिए गौतम गंभीर और यशस्वी जायसवाल सबसे परफेक्ट होंगे। हालांकि शिखर धवन भी बाएं हाथ के ओपनर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर वो ज्यादा खास नहीं रहे थे। इस टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग क्रम में विनोद कांबली को रखा जा सकता है जो काफी टैलेंटेड थे और एक उम्दा बल्लेबाज भी थे।

सौरव गांगुली कप्तान

ऑल-टाइम लेफ्ट हैंड प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर अजीत वाडेकर को रखा जा सकता है जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने के लिए याद किया जाता है। वो टीम की उप-कप्तानी के लिए भी परफेक्ट हो सकते हैं। इस टीम का कप्तान सौरव गांगुली हो सकते हैं जिन्होंने भारतीय टीम में गजब का बदलाव लाया था और बैटिंग क्रम में उन्हें 5वें स्थान पर रखा जा सकता है।

ऋषभ पंत विकेट कीपर

इस प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे परफेक्ट हो सकते हैं जबकि इस टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और रवि शास्त्री सबसे शानदार साबित हो सकते हैं। बिशन सिंह बेदी इस टीम में बतौर विशुद्ध स्पिनर शामिल होने के दावेदार हैं जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए थे और इसमें 14 बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया था। इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जहीर खान और करसन घावरी शामिल हैं।

भारत की ऑल-टाइम लेफ्ट हैंड प्लेइंग इलेवन

गौतम गंभीर, यशस्वी जायसवाल, विनोद कांबली, अजीत वाडेकर (उप-कप्तान), सौरव गांगुली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि शास्त्री, बिशन सिंह बेदी, जहीर खान, करसन घावरी।