भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर श्रेयस अय्यर जैसा फ्रंट-लाइन खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध नहीं है तो आईसीसी विश्व कप 2023 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा सबसे परफेक्ट हैं। गांगुली ने इस नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया जिन्हें श्रेयस की गैरमौजूदगी में नंबर चार के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। श्रेयस अपनी पीठ की सर्जरी के बाद एनसीए में फिटनेस हासिल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। गांगुली ने कहा कि भारत के पास नंबर चार के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।
तिलक हैं नंबर चार के लिए परफेक्ट, कोहली को तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए
गांगुली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि किसने कहा कि हमारे पास नंबर चार के लिए बल्लेबाज नहीं हैं। हमारे पास कई सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जो उस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं अलग तरह से सोचता हूं और मेरी मानसिकता अलग है। भारतीय टीम काफी शानदार है और बाएं हाथ का खिलाड़ी होने की वजह से मैं तिलक वर्मा को भी एक विकल्प के रूप में देखता हूं। गांगुली के मुताबिक तिलक वर्मा का अप्रोच गेम के प्रति बेहद निडर है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। 20 साल के तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी जबकि इसके बाद अगले दो मैचों में उन्होंने 51 और नाबाद 49 रन की पारी खेली थी।
गांगुली ने आगे कहा कि यशस्वी जयसवाल (बैक-अप ओपनर), इशान किशन (विकेटकीपर-बल्लेबाज) और तिलक वर्मा की बाएं हाथ की तिकड़ी निडर क्रिकेट खेल सकती है और जब चयनकर्ता 5 सितंबर की समय सीमा से पहले भारत की विश्व कप टीम की घोषणा करते हैं तो इन्हें चुना जाना चाहिए। तिलक एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं बेशक उनके पास ज्यादा अनुभव हीं है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को भी टीम में शीर्ष क्रम पर देखना चाहता हूं। इस बार की टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की टीम होनी चाहिए। राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और भारतीय चयनकर्ताओं के पास बहुत सारे विकल्प हैं और उन्हें बस बेस्ट एकादश की पहचान करनी है।
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कह कि वह जब तक खेलना चाहें उन्हें तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहिए। कोहली पूर्व वर्ल्ड में हर जगह तीनों प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें हर प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहिए। आपको बता दें कि कोहली भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं।