सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने रविवार को जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड में एलीट ग्रुप-बी मैच में मणिपुर को 10 विकेट हरा दिया। टीम ने 5 दिन के अंदर दूसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले उसने पुणुचेरी को 11 अक्टूबर को 10 विकेट से हराया था। मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाए।
करन शर्मा 41 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए
इसके जवाब में कप्तान करन शर्मा 41 गेंदों पर नाबाद 79 और आर्यन जुआल की 36 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी की मदद से 12.4 ओवर में बगैर विकेट खोए 138 रन बना लिए। मणिपुर की ओर से करनजीत युमनाम ने 45 गेंदों पर 64 और कंगबम प्रियोजित सिंह ने 42 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से आकिब खान ने 2 और करन शर्ना और शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिए।
कौल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके
वहीं एक अन्य मैच में पंजाब ने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल की शानदार गेंदबाजी के दमपर गोवा को 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर एलीट ग्रुप बी मैच में आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले कौल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाए।
प्रभसिमरन सिंह ने 43 गेंदों पर 74 रन बनाए
गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए। वहीं एकनाथ केरकर ने 23 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल के अलावा बलतेज सिंह, मयंक मार्कंडे और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट लिए। पंजाब ने 139 रनों के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 43 गेंदों पर 74 रन बनाए। लक्ष्य गर्ग ने उन्हें आउट किया। अभिषेक शर्मा ने 44 गेंदों पर 54 रन बनाकर और रमनदीप सिंह 8 रन बनाकर नाबाद रहे।