Syed Mushtaq Ali Trophy 2022, Bengal vs Tamil Nadu: भारतीय टीम के लिए हाल ही में पदार्पण करने वाले शाहबाज अहमद के हरफनमौला खेल से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप ई के मैच में रविवार 16 अक्टूबर को तमिलनाडु पर 43 रन की प्रभावशाली जीत हासिल की। वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। उसके 3 मैच में 10 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है, उसके 8 अंक हैं। उधर, वरिष्ठ गेंदबाज पीयूष चावला ने इतिहास रच दिया।
पीयूष चावला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। पीयूष चावला के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब 101 विकेट हो गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर जयदेव उनादकट हैं। उनादकट के 95 विकेट हैं।
इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। सौराष्ट्र ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंद में 38 रन की पारी खेली।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के शाहबाज अहमद ने 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 164 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके। इससे तमिलनाडु की टीम नौ विकेट पर 121 रन ही बना सकी।
शाहबाज के अलावा बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (38), सुदीप घरामी (27) और ऋत्विक चौधरी (32) ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। तमिलनाडु के लिए वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए, जबकि साई किशोर, टी नटराजन, और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन ने 48 गेंद में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
शाहबाज अहमद ने आकाश दीप की गेंद पर सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (2) का शानदार कैच लपकने के बाद बाबा अपराजिता (16) के अलावा संजय यादव (00) और वाशिंगटन सुंदर (4) के अहम विकेट चटकाए। ग्रुप के अन्य मैच में ओडिशा ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में चंडीगढ़ पर एक विकेट से जीत हासिल की। टीम के लिए राकेश पटनायक ने 24 गेंद में नाबाद 61 रन की आक्रामक पारी खेली।
चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 179 रन बनाए। टीम के लिए भागमेंद्र लाठेर ने 41 गेंदों में 7 छक्कों से 59 रन बनाए, जबकि राज बावा ने 17 गेंदों में 40 रन की आतिशी पारी खेली।
ओडिशा ने इसके जवाब में 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए, लेकिन शांतनु मिश्रा (39) और सुब्र्यांशु सेनापति (47) ने उपयोगी योगदान से पारी को संवारा और फिर पटनायक ने दिलेर बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी।