Syed Mushtaq Ali Trophy 2022, Haryana vs Meghalaya, Round 2, Elite Group C Match: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में एलीट ग्रुप सी के राउंड 2 मैच में हरियाणा ने मेघालय को 83 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। चंडीगढ़ के महाराजा यदवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेघायल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हरियाणा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघायल की टीम 14.3 ओवर में 53 रन पर ही ढेर हो गई। हरियाणा की जीत में राहुल तेवतिया ने अहम भूमिका निभाई। पहले उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 गेंद में 35 रन (184.21 के स्ट्राइक रेट से) ठोक दिए। बाद में 9 गेंद में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
राहुल तेवितया मेघालय की पारी के 13वें ओवर में हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चिराग खुराना (21 गेंद, 21 रन) को प्रमोद चंदीला के हाथों कैच कराया। उन्होंने चौथी गेंद पर स्वरजीत दास को बोल्ड कर दिया।
हरियाणा के ही निशांत सिंधू और वरिष्ठ गेंदबाज अमित मिश्रा ने भी कातिलाना गेंदबाजी की। निशांत ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। विराट कोहली के दोस्त पुनीत बिष्ट की अगुआई वाली मेघालय की ओर राजेश बिश्नोई जूनियर ने भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए।
इससे पहले हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पारी की 16वीं गेंद पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। उस समय टीम का स्कोर भी 16 रन ही था। हालांकि, इसके बाद चैतन्य बिश्नोई (31 गेंद, 25 रन) और कप्तान हिमांशु राणा (34 गेंद, 31 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
चैतन्य के पवेलियन लौटने के बाद हरियाणा ने 75 रन के भीतर 2 और विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल तेवतिया और सुमित कुमार ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। तेवतिया को अभिषेक कुमार ने बोल्ड किया। सुमित कुमार 14 रन बनाकर आउट हुए।
आईपीएल 2022 में भी धमाल मचा चुके हैं राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया ने आईपीएल में अब तक 64 मैच में 25.45 के औसत और 130.39 के स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए और 32 विकेट भी लिए हैं।। उन्होंने 2022 संस्करण में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 31.00 के औसत और 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे। हालांकि, उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।