सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (SMAT 2022) में नितीश राणा की अगुआई वाली दिल्ली ने मणिपुर को 71 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई ने मिजोरम को 9 विकेट से हराया। सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल ने बारिश प्रभावित मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया।

हिम्मत सिंह ने 350+ स्ट्राइक रेट से ठोके रन

मणिपुर के खिलाफ दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। हितेन दलाल ने 27 गेंदों पर 47 रनों की पारी थेली। वहीं हिम्मत सिंह ने 7 गेंदों पर 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 6 चौके लगाए और 357.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। भारत के अंडर -19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल ने सीनियर टी20 टूर्नामेंट में डेब्यू मैच में 23 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दमदार बल्लेबाजी करने वाले आयुष बडोनी ने 15 गेंदों में 20 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

पृथ्वी शॉ ने फिर ठोका पचासा

मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मुंबई ने मिजोरम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 98 रन पर रोकने बाद महज 10.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शॉ ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 गेंद में नाबाद 55 रन ठोके। उन्होंने अमन हकीम (22 गेंद में नाबाद 39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 8.4 ओवर में 91 रन की नाबाद साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने 25 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिस्ट ए वनडे मैच में 77 रनों की पारी खेली थी।

10 विकेट से जीती सचिन बेबी की टीम

बारिश से प्रभावित केरल और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच 11-11 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल की टीम 6 विकेट पर 53 रन ही बना सकी। टीन की ओर से टेची डोरिया ने सबसे ज्यादा 18 और टेची नेरी ने 12 रन बनाए। केरल के लिए सिजोमन जोसेफ और सुधेसन मिधुन ने 2-2 विकेट लिए। एनपी बसिल ने 1 विकेट लिया। केरल की ओर से विष्णु विनोद ने 16 गेंदों पर 23 और रोहन कुन्नुमल ने 13 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम ने सिर्फ 4.5 ओवर में 55 रन बना लिए।