श्रीलंका ने 16 जून 2022 की रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। उसने दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट महज 17 गेंद में 19 रन के भीतर गंवाए। श्रीलंका की इस जीत में उसके गेंदबाजों दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera), चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) और दुनिथ वेल्लालेज (Dunith Wellalage) ने अहम भूमिकाएं निभाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दुष्मंथा चमीरा केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और चामिका करुणारत्ने शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे। पल्लीकेले (Pallekele) के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

श्रीलंका ने 47.4 ओवर ही बल्लेबाजी की थी कि तभी बारिश आ गई। उस समय तक श्रीलंका ने 9 विकेट पर 220 रन बना लिए थे। बारिश रुकने के बाद खेल 43 ओवर का किया गया और ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस के आधार पर 216 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37.1 ओवर में 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34.1 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन था। टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। इसी स्कोर पर (34.2 ओवर) करुणारत्ने ने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट झटका। मैक्सवेल 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चामिका करुणारत्ने के थ्रो पर कुसल मेंडिस ने एलेक्स कैरी को रन आउट कर दिया।

चमीरा ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने मिशेल स्वीसन को बोल्ड कर दिया। चमीरा ने 38वें ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) को बोल्ड किया। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हो गया और श्रीलंका की झोली में जीत आ गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 51 गेंद में 37 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 6.1 ओवर में 19 रन देकर 2 और चामिका करुणारत्ने ने 7 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके। धनंजय डिसिल्वा और दुनिथ वेल्लालेज भी क्रमशः 26 और 25 रन देकर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 36 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) 34-34 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला वनडे मैच 2 विकेट से जीता था।