scorecardresearch

IND vs SA 4th T20 Playing 11: आवेश खान की होगी छुट्टी, अर्शदीप सिंह करेंगे डेब्यू? ये है भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 4th T20i Match Playing 11: आवेश खान ने इस सीरीज में अब तक तीन मैच में 11 ओवर गेंदबाजी की है। इसमें उन्होंने 87 रन दिए हैं, लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे हैं।

India vs South Africa 4th T20 Match Playing 11 Dream 11 My 11 Circle Play Rummy
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में भारत अभी 1-2 से पीछे है। (सोर्स- ट्विटर/बीसीसीआई)

India vs South Africa 4th T20 Match Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच 17 जून 2022 को खेला जाना है। साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। यदि वह यह मैच जीतती है तो सीरीज में बनी रहेगी। अन्यथा सीरीज गंवा देगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

इस मैच में ऋषभ पंत अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। आवेश खान इस सीरीज में अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। आवेश खान ने इस सीरीज में अब तक 11 ओवर गेंदबाजी की है। इसमें उन्होंने 87 रन दिए हैं, लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में उनका बाहर होना तय लग रहा है।

साउथ अफ्रीकी टीम में क्विंटन डीकॉक वापसी करते हैं, तो रीजा हेंड्रिक्स के बाहर बैठने की संभावना है। डीकॉक के हाथ में चोट को देखते हुए हेनरिक क्लासेन विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

भारत और बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगा। टॉस का समय शाम 6:30 बजे है। मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर होगा। डिज्नी+हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल कही जाती है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 183 है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना कठिन काम है। यहां पर अब तक खेले गए तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से दो में स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक/रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रॉसी वैन डेर डूसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

इशान किशन (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रॉसी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

हेनरिक क्लासेन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, रॉसी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 17-06-2022 at 03:01 IST
अपडेट