वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट की तरह बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला। वह 7 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेन इन ब्लू को पहला झटका 5वें ओवर में लगा।
शुभमन गिल का विकेट कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिया। स्टार्क के खिलाफ शुभमन का रिकॉर्ड काफी खराब है। 4 पारी में वह 3 बार वह इस गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं। तीनों बार वह 15 ओवर के अंदर आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हालांकि, क्रैम्प के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था। नरेंद्र मोदी स्डेडियम में गिल का बल्ला खूब चलता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में ऐसा नहीं हुआ।
मिचेल स्टार्क के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क के खिलाफ शुभमन गिल 4 पारी में 45 गेंद पर 38 रन बना पाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं। वर्ल्ड कप में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो पहले 9 मैच की 9 पारी में 354 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक लगाए। पहला दो मैच वह नहीं खेल पाए। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि वह टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते। टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है। 10 में से 10 मैच जीती है। वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी।
