गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आखिरकार आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गिल ने 56 गेंदों में पहला आईपीएल शतक पूरा किया। 2018 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे गिल दो बार शतक के करीब जाकर उसे पूरा करने से चूक गए थे, जिसमें से एक बार का मौका इस सीजन में आया था, जब गिल 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
5 महीने में निखर गया यह खिलाड़ी
भारत के लिए खेलते हुए गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 हर फॉर्मेट में शतक लगाया है। बस आईपीएल में ही उनके नाम शतक नहीं था। गिल ने इस कमी को भी पूरा कर दिया। दिसंबर 2022 के बाद से शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। इस नायाब खिलाड़ी ने पिछले 5 महीने के अंदर कुल 6 शतक और एक दोहरा शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी स्किल का लौहा पूरी दुनिया में मनवाया है।
बांग्लादेश में जड़ी पहली टेस्ट सेंचुरी
शुभमन गिल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। गिल ने चट्टोग्राम टेस्ट की दूसरी पारी में 147 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। वहां से गिल के नए अवतार की शुरुआत हुई और उसके बाद इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक लगाया। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे का पहला दोहरा शतक भी जड़ा। उसी सीरीज में गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ा था।
टी20 में भी जड़ा था शतक
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक दोहरा शतक और एक शतक लगाने के बाद टी20 सीरीज में भी एक शतक लगाया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी में गिल के बल्ले से एक शतक आया और अब आईपीएल में उन्होंने पिछले 5 महीने के अंदर 6वां शतक जड़ दिया।
वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की कर चुके हैं गिल!
पिछले 5 महीने के अंदर शुभमन गिल ने जो फॉर्म दिखाई है उसके बाद तो वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चयन के प्रबल दावेदार बन गए हैं। हालांकि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अभी चयन की पक्की गारंटी किसी की नहीं है, लेकिन गिल ने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए बतौर ओपनर अपनी दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत रखी हुई है। भारतीय क्रिकेट की इस ‘रन मशीन’ ने अन्य खिलाड़ियों की दावेदारी को कमजोर कर दिया है, जिसमें शिखर धवन का नाम सबसे आगे है।