भारतीय टीम का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का स्क्वाड जल्द जारी किया जा सकता है। टीम के ऐलान से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि वनडे टीम की कप्तानी भी टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा होंगे। मगर कप्तानी गिल के हाथों में जा सकती है।

यह खबर तब और पुख्ता हो जाती है जब यह जानकारी मिली की रोहित को टीम मीटिंग में भी नहीं बुलाया गया है। जबकि हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल इस मीटिंग का हिस्सा थे। गिल को कप्तान बनाने के पीच सोच साफ है कि अब टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। उनको टीम मीटिंग में शामिल करते हुए निश्चित ही इस बात की जानकारी दी गई होगी।

IND vs AUS ODI, T20I Team Squad Announcement LIVE Updates

बतौर प्लेयर खेलेंगे रोहित और विराट

कप्तान के तौर पर रोहित की जगह शुभमन गिल लेंगे। लेकिन वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को शामिल किया जाएगा। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी बतौर प्लेयर ही शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतर सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक यह दोनों खेल पाते हैं या नहीं यह दोनों खिलाड़ियों की वापसी के बाद उनके फॉर्म पर निर्भर करेगा।

शुभमन का बतौर कप्तान शुभ आगाज

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी। भारत ने 2-2 से इस सीरीज को ड्रॉ करवाया था। उसके बाद भारत में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 140 रन से अपने नाम कर लिया। यानी अभी तक बतौर कप्तान 6 टेस्ट में से 3 में उन्हें जीत मिली है एक ड्रॉ हुआ है और दो भारत हारा है। वहीं बतौर कप्तान बल्लेबाजी में भी वह 804 रन 6 टेस्ट मैचों में बना चुके हैं।

19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से करेगी। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। टी20 टीम की कप्तानी निसंदेह सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या की चोट के कारण उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।