एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने अपने सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य के बारे में बताया है। गिल ने हॉटस्टार से बात करते हुए कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में अभी मेरा सबसे अहम लक्ष्य विश्व कप 2023 जीतना है, जो अगले महीने से भारत की मेजबानी में ही शुरू हो रहा है।

इस योजना पर काम करेंगे शुभमन गिल

विश्व कप के लिए टीम इंडिया में बतौर ओपनर शामिल किए गए शुभमन गिल का कहना है कि अभी एक खिलाड़ी के रूप में मेरा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य विश्व कप जीतना है। गिल ने कहा कि अभी उनकी मानसिकता सिर्फ विकेट को तेजी से पढ़ने की है और मैं विश्व कप में भी इसी योजना पर काम करूंगा। पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन की पारी खेलने वाले गिल ने कहा कि विश्व कप में मानसिक रूप से बदलाव करने में सक्षम होना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।

गिल ने 2011 विश्व कप जीत को किया याद

शुभमन गिल ने इस बातचीत में 2011 विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बना था तो मैं उस वक्त छोटा था। वह चित्र मेरे दिमाग में हैं और मेरी सोच उसी स्थिति तक पहुंचने की है। एक बल्लेबाज के रूप में स्थिति को परखना और उसे जल्दी समझना बहुत जरूरी होता है तभी आप अपने खेल के लिए अपनी योजना तैयार कर सकते हैं। आपकी मानसिकता खेल में अहम रोल अदा करती है। मेरा मानना है कि मानसिक रूप से बदलाव करने में सक्षम होना बहुत जरूरी है।

गिल के लिए बेमिसाल रहा साल 2023

आपको बता दें कि 2019 से भारत के लिए खेल रहे शुभमन गिल पहला विश्व कप खेलेंगे। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 29 वनडे खेले हैं, जिसमें 63.08 की शानदार औसत से 1514 रन बनाए हैं। गिल के लिए साल 2023 बहुत ही गजब रहा है। उन्होंने हर फॉर्मेट में भारत के लिए रन बनाए हैं। साल 2023 में गिल ने 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 68.91 की औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने एक दोहरा शतक (208) भी लगाया है। गिल ने साल 2023 में दो शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं।