वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में शनिवार को टीम इंडिया की दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल को कैच आउट देने को लेकर विवाद हो गया। इस कैच पर युवा ओपनर ने ट्विटर पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें कैमरन ग्रीन कैच पकड़ते हुए दिख रहे हैं। साथ उन्होंने इमोजी में लेंस का इस्तेमाल किया है। दूसरे इमोजी में एक व्यक्ति सिर पीट रहा है। भारत को 444 रन का टारगेट मिलने के बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

चायकाल से पहले आखिरी ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में लपके गए। स्लिप में ग्रीन ने गेंद को पकड़ने के लिए बेहतीन प्रयास किया, लेकिन जब ड्राइव लगाने के बाद वह जमीन पर गिरे तो ऐसा लगा कि गेंद जमीन को छू गई थी। थर्ड अंपायर के इस विवादित फैसले के बाद ओवल में भारतीय प्रशंसकों को गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई टीम और ग्रीन को झेलना पड़ा। स्टेडियम में चीट,चीट के नारे लगे। बता दें कि आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल नियम को समाप्त कर दिया है। सॉफ्ट सिग्नल नियम के दौरान मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर को कैच रेफर करने से पहले डिसिजन देता था। कुछ भी स्पष्ट न होने पर सॉफ्ट सिग्नल को तवज्जो दी जाती थी।

क्या कहता है कैच को लेकर आईसीसी का नियम

  • बल्लेबाज को कैच आउट माना जाता है यदि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद उसके बल्ले से लगने के बाद में मैदान पर छूने से पहले फील्डर द्वारा सही तरीके से पकड़ी जाती है।
  • अगर गेंद किसी फील्डर के हाथ में हो और हाथ जमीन पर लग जाए तब भी बैट्समैन आउट होगा।
  • कैच लेते वक्त भले ही हाथ जमीन पर लग जाए, लेकिन गेंद नहीं लगनी चाहिए।
  • कैच लेने का एक्ट उस समय से शुरू होगा जब गेंद फील्डर के हाथ में होगी और तब समाप्त होगा जब फील्डर गेंद और अपने मूवमेंट पूरा नियंत्रण प्राप्त कर लेगा।