Shubman gill with Sara: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी इन दिनों आराम के मूड में हैं। टीम इंडिया को अब अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। ऐसे में खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से खाली समय बिता रहे हैं। कोई परिवार के साथ छुट्टी मना रहा है तो कोई ब्रैंड शूट में व्यस्त हैं। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल फुटबॉल स्टेडियम में समय बिता रहे हैं।

शुभमन गिल ने शेयर की तस्वीरें

शुभमन गिल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह फुटबॉलर एरलिंग हालैंड और केविन डी ब्रीएन के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर मैनचेस्टर सिटी के ट्रेबल जीतने पर हुई पार्टी के दौरान की है। गिल अपने पसंदीदा सितारों से मिलकर काफी खुश थे। उन्होंने तस्वीरें शेयर करके खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी।

फैंस ने पूछा कहा हैं सारा?

गिल की इस तस्वीर पर फैंस सारा तेंदुलकर का पता पूछने लगे। दरअसल कुछ दिन पहले तक सारा तेंदुलकर भी लंदन में ही थी। तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भाई सारा कहां है?’ वहीं कुछ ने गिल से यह सवाल किया कि वह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं या फिर एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं।’ सारा तेंदुलकर फिलहाल अपने परिवार के साथ नाइरोबी के मसाई मारा में समय बिता रही हैं।

युवराज सिंह ने भी किया सवाल

फैंस के अलावा युवराज सिंह और मयंक मार्रकंडे ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया। युवराज सिंह ने गिल से सवाल किया, ‘मुझे तो लगता था कि तुम पीएसजी फैन हो’। सूर्यकुमार यादव भी युवराज सिंह की बात से सहमत नजर आए। वहीं मयंक ने लिखा, ‘भाई हर रोज टीम बदल लेता है, कोई स्टैंड ही नहीं है।’