शुभमन गिल इन दिनों टी20 प्रारूप में रन बनाने के लिए बेशक थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन साल 2025 में टेस्ट प्रारूप में उनका बल्ला जमकर बोला। साल 2025 में गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी दी गई थी और कप्तान बनने के बाद उनके बल्ले से जमकर रन निकले और वो इस साल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे।

शुभमन गिल रहे टॉप पर

साल 2025 में गिल ने भारत के लिए खेले 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 5 शतक लगाए और इन मैचों में उन्होंने 70.21 की औसत के साथ 983 रन ठोक दिए। इस साल टेस्ट में गिल का बेस्ट स्कोर 269 रन रहा जो उनके टेस्ट करियर का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस लिस्ट में साल 2025 में दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे जिन्होंने 10 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए और उन्होंने 19 पारियों में 813 रन बनाए। केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 137 रन रहा और उनका औसत 45.16 का रहा।

जडेजा ने मारी बाजी, पीछे रह गए यशस्वी और पंत

साल 2025 में भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में 764 रन बनाए और 2 शतक के साथ-साथ 6 अर्धशतक भी जड़े। जडेजा का बेस्ट स्कोर इस सीजन में टेस्ट में नाबाद 107 रहा। इस सूची में चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 745 रन बनाए और 3 शतक के साथ-साथ 3 अर्धशतक भी लगाए। उनकी बेस्ट पारी इस साल 175 रन की रही।

भारत की तरफ से टेस्ट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों मेंं 629 रन बनाए। पंत ने इस साल टेस्ट में 2 शतक के साथ-साथ 3 अर्धशतकीय पारियों भी खेली और उनका औसत इस दौरान 48.38 का रहा। पंत ने इस साल टेस्ट में अपनी बेस्ट पारी 134 रन की खेली और इंग्लैंड दौरे पर वो चोटिल होने के बाद इस वर्ष वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से चूक गए थे।

टेस्ट में 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर

शुभमन गिल- 983 रन

केएल राहुल- 813 रन

रविंद्र जडेजा- 764 रन

यशस्वी जायसवाल- 745 रन

ऋषभ पंत- 629 रन