रोहित शर्मा ने 7 अप्रैल को अचाचक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ऐसा करके सबको हैरान कर दिया। अब सवाल ये है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के बाद टेस्ट कप्तान के सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्तान एमएसके प्रसाद ने हिटमैन के बेस्ट विकल्प का नाम सुझाया।
शुभमन गिल को बनाया जाना चाहिए उप-कप्तान
एमएसके प्रसाद ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह को अभी टेस्ट कप्तान बना देना चाहिए क्योंकि वह अब फिट हैं और निश्चित रूप से अगले दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में खेलेंगे। उन्हें अब तक जो भी अवसर मिले हैं उनमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रसाद ने बुमराह को कप्तान बनाए जाने की बात पर कहा कि क्यों नहीं, अब वो फिट हैं तो क्यों नहीं वो कप्तान बन सकते।
प्रसाद ने आगे कहा कि आपके पास अभी तीन विकल्प है जिसमें बुमराह, शुभमन गिल और केएल राहुल शामिल हैं। अगर आप बुमराह को देख रहे हैं, तो वह जाहिर तौर पर दोनों चक्रों में खेलेंगे- यह एक और अगला- इसलिए कुछ भी गलत नहीं है साथ ही उन्हें जब भी कप्तानी का मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। एमएसके प्रसाद का मानना है कि शुभमन गिल को कुछ सीरीज की जरूरत है, जहां वह सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें। इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिए और गिल को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए।
प्रसाद ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैं गिल और बुमराह के साथ हूं और सेलेक्टर्स भी उनके नाम पर विचार कर रहे होंगे। मुझे लगता है कि इंग्लैंड जैसी सीरीज से शुरुआत करने के लिए हम नहीं चाहते कि कोई भी दबाव में आए। मुझे लगता है कि शुभमन को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में एक अच्छी सीरीज की जरूरत है ताकि वो अपनी बैटिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकें। बुमराह एक शानदार कप्तान हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। आप बुमराह से शुरुआत कर सकते हैं और शुभमन को उप-कप्तान बना सकते हैं। आपको बता दें कि प्रसाद की ये अपनी राय है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह की स्थिति को देखते हुए उन्हें कप्तान क्या उप-कप्तान बनाने को लेकर भी संशय की स्थिति में है।