भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा काफी सफल रहा और इस सीरीज में गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए। इस दौरान गिल ने 4 शतकीय पारी खेली जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। गिल की कप्तानी में भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
5.40 लाख रुपये में बिकी गिल की जर्सी
गिल ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से खूब सुर्खिंया बटोरी और उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा हुआ। गिल की लोकप्रियता तब देखने को मिली जब इंग्लैंड में एक चैरिटी ऑक्शन में उनकी पहली हुई टेस्ट जर्सी को खरीदने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई और सबसे ज्यादा दाम में बिकी। गिल ने ये टीशर्ट लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान पहनी थी। इस नीलामी में गिल की जर्सी के लिए सबसे ज्यादा बोली लगी और वो 5.40 लाख रुपये में बिकी।
शुभमन गिल के अलावा इस नीलामी में बोलीके लिए केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और जो रूट की टीशर्ट भी रखी गई थी और इन खिलाड़ियों की जर्सी को भी खरीदने में लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। आपको बता दें कि ये नीलामी 10 जुलाई से 27 जुलाई तक चली थी और इस नीलामी से मिलने वाली पूरी राशि रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन को दी जाएगी। यह फाउंडेशन उन परिवारों की सहायता करती है जो किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हों।
इस नीलामी मे बुमराह और जडेजा की जर्सी करीब 4.94 लाख रुपये में बिकी जबकि केएल राहुल की जर्सी की बोली 4.70 लाख रुपये लगी। जो रूट की साइन की हुई जर्सी इस नीलामी में 4.47 लाख जबकि बेन स्टोक्स की जर्सी करीब 4 लाख रुपये में बिकी। इसके अलावो जो रूट की साइन की हुई कैप 3.52 लाख रुपये में बिकी तो वहीं ऋषभ पंत की जर्सी 1.76 लाख रुपये में नीलाम हुई।
खिलाड़ियों की जर्सी की कीमत
शुभमन गिल- 5.40 लाख रुपये
जसप्रीत बुमराह- 4.94 लाख रुपये
रविंद्र जडेजा- 4.94 लाख रुपये
केएल राहुल- 4.70 लाख रुपये
जो रूट- 4.47 लाख रुपये
ऋषभ पंत- 1.76 लाख रुपये