IND vs PAK: भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल एशिया कप 2025 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और अपनी खराब फॉर्म के बाद आलोचकों के निशाने पर हैं। ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में शुभमन गिल सिर्फ 5 रन ही बना पाए, जिससे उनके फॉर्म और निरंतरता को लेकर फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं।
एशिया कप 2025 में गिल का खराब प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में भारत के टेस्ट कप्तान सिर्फ 35 रन ही बना पाए हैं। यूएई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 20 रन जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 10 रन की पारी खेली थी। अब भारत को एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में रविवार को मैच खेलना है और क्या इस मैच में गिल रन बना पाते हैं या नहीं इस पर सबकी निगाहें रहने वाली है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल सपाट पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करताे हैं, लेकिन जब पिच पर तकनीक और धैर्य की जरूरत होती है तो वह अक्सर असफल रहते हैं। शुभमन गिल को संजू सैमसन को हटाकर टी20 प्रारूप में ओपनर के रूप में सेट किया गया, लेकिन एशिया कप 2025 में उन्होंने अब तक तो खराब प्रदर्शन ही किया है।
रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे गिल को अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत ने टिप्स दिए कि वो क्या करके रन बनाने में सफल हो सकते हैं। क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल का फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाएंगे। वो टेस्ट टीम के कप्तान हैं और भविष्य में सभी प्रारूप के कप्तान बन सकते हैं। गेंद के लगातार अंदर आने से उन्हें दिक्कत होती है क्योंकि वो जल्दी शॉट खेलते हैं। मेरी सलाह है कि वो सीधे शॉट खेलें और क्रीज पर सेट होने तक कवर ड्राइव की जगह ऑफ ड्राइव ज्यादा खेलें।
पूर्व भारतीय चयनकर्ता श्रीकांत ने बताया कि एशिया कप में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी गिल की टी20 टीम में जगह पक्की है। उन्होंनने कहा कि गिल को भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जाना इस बात का सबूत है कि उनकी टीम में जगह पक्की है। एशिया कप से पहले मेरे मन में 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम नहीं था। असल में, बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि वह 15 में शामिल होंगे, लेकिन उन्हें उप-कप्तान बना दिया गया है इसलिए भविष्य में वे उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहते हैं।