Shubman Gill in ODI 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीता। शुभमन गिल ने इस साल जमकर रन बनाए और वनडे प्रारूप में तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक रहे। भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी रन बनाने के मामले में वनडे में 2023 में उनसे पीछे रहे। शुभमन गिल इस साल वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने वनडे प्रारूप में 1500 से ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की।
2023 में छा गए शुभमन गिल, बनाए सबसे ज्यादा रन
साल 2023 पूरी तरह से वनडे प्रारूप में शुभमन गिल के नाम रहा और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अव्वल नंबर पर रहे। गिल ने इस साल कुल 29 वनडे मैच खेले और इन मैचों की 29 पारियों में खूब रन बनाए। इस साल उनका औसत 63.63 का रहा और उनके बल्ले से कुल 1584 रन निकले। गिल ने 29 मैचों में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की और एक बार नाबाद रहे। इस साल गिल का बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में 208 रन रहा और उन्होंने 29 मैचों में 180 चौके और 41 छक्के जड़े। गिल ने इस साल कुल 1502 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 105.45 का रहा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी बनाए जमकर रन
वनडे प्रारूप में एक तरफ जहां शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। विराट कोहली ने इस साल 27 मैचों में 72.47 की औसत के साथ 1377 रन बनाए और इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। कोहली का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा और 122 चौके और 24 छक्के लगाए। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इस साल वनडे प्रारूप में 27 मैचों में 52.29 की औसत के साथ 1255 रन बनाए और 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े। रोहित का इस साल बेस्ट स्कोर 131 रन रहा और उन्होंने 131 चौके और 67 छक्के जड़े।