इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का रोमांच रविवार को चरम पर था। एक ही दिन में एक दो नहीं बल्कि तीन शतक देखने को मिले। मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में थीं। मुंबई इंडियंस (MI) ने बाजी मार ली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया। इसके बाद राजस्थान की टीम रेस से बाहर हो गई। इसके बाद सबकी निगाहें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच पर थीं। मैच पर बारिश का साया था और देरी से मैच शुरू हुआ। आरसीबी की टीम हारी और मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैमरन ग्रीन के शतक की मदद से 201 रन का टारगेट 18 ओवर में चेज किया। बैंगलोर और गुजरात के बीच मैच में विराट कोहली के शतक पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ा। गिल की इस पारी की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर तारीफ की। विराट कोहली की भी जमकर सराहना हुई।
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का ट्वीट
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा, “कैमरन ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने भी अद्भुत पारी खेली और बैक टू बैक शतक जड़ा। मुंबई को प्लेऑफ में देखकर खुशी हुई।” गांगुली ने ट्वीट करके कहा, “यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है.. शुभमन गिल.. वाह.. दो हिस्सों में दो शानदार पारियां.. आईपीएल.. टूर्नामेंट में क्या स्टैडर है।” इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई को भी टैग किया।
वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह का ट्वीट
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, “विराट कोहली ने अपना 7वां आईपीएल शतक पूरा करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्य से आज उन्हें दूसरों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। शुभमन गिल शानदार दिखे और उन्हें विजय शंकर से बहुत जरूरी सहयोग मिला। गुजरात की शानदार जीत और मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बधाई।” हरभजन ने कहा, ” शुभमन गिल। बहुत सुंदर। शेरा क्या बल्लेबाजी थी।”
मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर
आईपीएल 2023 के रोमांच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्लेऑफ की स्थिति आखिरी लीग मैच में साफ हुई। गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शनिवार को प्लेऑफ में पहुंचीं। वहीं रविवार को मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई। क्वालिफायर -1 में मंगलवार को गत विजेता गुजरात का सामना 4 बार की चैंपियन चेन्नई से होगा। बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ और मुंबई के बीच मैच होगा।