वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। एशिया कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या समेत प्रमुख खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे में आराम दिया गया। इससे श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को परखने का मौका मिला। निगाहें चोट से वापसी करने के बाद एशिया कप में फिर से चोटिल हो गए श्रेयस अय्यर पर थी। मोहाली वनडे में श्रेयस रन आउट हो गए थे। इंदौर में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा।

श्रेयस अय्यर के इस शतक ने मिडिल ऑर्डर का चयन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए नई सिरदर्दी पैदा कर दी है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से पहले मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी थी। सवाल हो रहा था कि अगर दोनों में से एक खिलाड़ी भी अनफिट रहा तो कौन उसकी जगह कौन लेगा? इशान किशन को मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। नंबर 5 पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि राहुल और अय्यर फिट हो गए हैं। दोनों रन बना रहे हैं। वहीं इशान नए विकल्प बनकर उभर हैं।

श्रेयस अय्यर और इशान किशन में से कौन बेंच पर बैठेगा

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होगी। इस मैच में अंदाजा मिल सकता है। वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर और इशान किशन में से कौन बेंच पर बैठेगा। केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर या इशान किशन में किसी एक खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलेगा। पहले 2 वनडे में इशान नंबर 5 पर खेले हैं और अय्यर नंबर 3 पर। यानी टीम मैनेजमेंट इशान को नंबर 5 पर मौका दे रहा था, क्योंकि श्रेयस को फॉर्म के साथ-साथ फिटनेस भी साबित करने की चुनौती थी।

इशान किशन बैठ सकते हैं बेंच पर

अगर इशान किशन को बेंच पर बैठा दिया जाए तो यह ताज्जुब की बात नहीं होगी। वह दोहरा शतक लगाने के बाद भी बेंच पर बैठ चुके हैं। चोटिल होने से पहले श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रेयस ने नंबर 4 पर 21 पारि में 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 819 रन बनाए। वहीं नंबर 5 पर 9 मैच की 9 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 292 रन बनाए हैं। स्पिन फ्रेंडली पिच पर श्रेयस अय्यर प्रभावी बैट्समैन होंगे। इशान किशन को स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी देखने को मिली है। ऐसे में इशान पर श्रेयस को तवज्जों दी जा सकती है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया बैटिंग ऑर्डर फॉर्म में है। रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक मौका मिलने पर रन बना रहे हैं। श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी से पैदा हुई सिरदर्दी हर टीम चाहती है।