रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 7 रन के स्कोर पर अपना विकेट उमेश यादव की गेंद पर गंवा बैठे। टीम इंडिया से दूर चल रहे साथ ही अपना सालाना अनुबंध गंवा चुके श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में फिर से वही कमी नजर आई और उमेश यादव ने इसका भरपूर फायदा उठाया। सेमीफाइनल मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे और तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे।

उमेश ने छोटी गेंद पर श्रेयस को किया आउट

श्रेयस अय्यर फिलहाल पीठ की समस्या और खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें घरेलू सर्किट में वापस जाने के लिए कहा था। अय्यर आईपीएल 2024 से पहले रणजी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उनका यह खराब फॉर्म केकेआर के प्रदर्शन पर भी प्रभाव डाल सकता है। फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 25वें ओवर तक मुंबई के 3 विकेट गिर चुके थे और फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर आए, लेकिन मुंबई की पारी को वह स्थिरता प्रदान नहीं कर पाए और आउट हो गए।

पहली पारी में श्रेयस अय्यर को उमेश यादव ने अपनी गेंद पर करुण नायर के हाथों कैच आउट करवा दिया। उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर प्रहार करने की कोशिश की और अपना कैच स्लिप में थमा बैठे। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उन्हें अच्छी लेंथ से छोटी गेंद फेंकी और शॉर्ट गेंद के इंतजार में श्रेयस बैकफुट पर फंसे दिखे और गेंद उनके शरीर से दूर पहली स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों में चली गई। शॉर्ट डिलीवरी को लेकर अय्यर की चिंता कोई नई बात नहीं है खेल के लाल गेंद प्रारूप में बल्लेबाज छोटी गेंदों से परेशान रहे हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद से अय्यर मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।