टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कहना है कि कप्तान विराट कोहली सभी युवाओं के लिए एक आदर्श हैं, क्योंकि वह कभी नहीं थकते हैं। हमेशा शेर की तरह ऊर्जावान रहते हैं। अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक हैंडल पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली जब भी मैदान पर जाते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि वह अपना पहला गेम खेल रहे हैं। वह कभी भी थकते नहीं हैं। वह हमेशा शेर की तरह ऊर्जावान रहते हैं।’
अय्यर ने चैट के दौरान बताया, ‘जब भी वह (विराट) मैदान में प्रवेश करते हैं, आप उनको एक अलग ही बॉडी लैंग्वेज में देखते हैं। ये कुछ ऐसी अच्छी चीजें हैं, जो उनसे सीखने वाली हैं।’
अय्यर ने कहा, ‘जब वह अपने साथियों से बात या फिर उनकी तारीफ कर रहे होते हैं, तब वास्तव में वह एक अभूतपूर्व अहसास होता है। वह सभी युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं।’
इस साल की शुरुआत में, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में अय्यर दो अर्धशतक और एक शतक बनाने में सफल रहे थे।
अय्यर ने उस सीरीज में 217 रन बनाए थे। उनसे पहले 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी भारतीय ने इतने रन नहीं बनाए थे। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के पहले से टीम इंडिया नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर काफी मुश्किल का सामना कर रही थी।
अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदरा रहा। उनको लगता है कि उन्होंने इस नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। अय्यर ने कहा, ‘अगर आप भारत के लिए एक साल से उस स्थान पर खेल रहे हों तो मतलब आपने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बारे में और सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। अब यह सवाल पूछना ही गलत है।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय जब चौथे नंबर को लेकर बहस चल रही है, तब उसी नंबर पर प्रदर्शन करना और अपनी जगह पक्की करना काफी संतोषजनक है।’ हालांकि, अय्यर ने यह भी कहा कि वह टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी को तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपको किसी भी ऑर्डर के लिए लचीलापन रखना होता है। मतलब जो भी टीम की जरूरत हो। मुझे लगता है कि स्थिति के मुताबिक मैं किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।’