टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। तिलक वर्मा के बाद वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के किसी भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। टीम में श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की वापसी हुई है। इससे साफ हो गया है कि तिलक और सुंदर के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किसकी एंट्री होगी।

रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में साइड स्ट्रेन की दिक्कत हो गई थी। इसके कारण वह वनडे के बाद टी20 सीरीज से बाहर हो गए। बिश्नोई की भारत की टी20 टीम में सालभर बाद वापसी हुई है। उन्होंने 42 टी20 इंटरनेशनल में 61 विकेट लिए हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

श्रेयस अय्यर की वापसी

श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए तिलक वर्मा के कवर के तौर पर जोड़ा गया है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 दिसंबर 2023 में खेला था। उन्होंने 51 टी20 में 1104 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा को इसी महीने की शुरुआत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलते समय पेट में चोट लग गई थी, जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेलनी है। भारत इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा।