इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने की डिमांड बढ़ती जा रही है। बीसीसीआई से लेकर सेलेक्टर तक यह कह चुके हैं कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इसी राह पर चलते हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में नजर आएंगे। अय्यर मुंबई की ओर से खेलेंगे। हालांकि मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की सजा पूरी नहीं हुई है।

श्रेयस अय्यर की वापसी

*

*

भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की ओडिशा के खिलाफ बुधवार से होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के लिए गत चैंपियन मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के पिछले मैच में नहीं खेले थे जो ड्रॉ रहा था।

पृथ्वी शॉ अब भी टीम से बाहर

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के लिए अगरतला रवाना होने से पहले टीम से बाहर किए गए पृथ्वी को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है। पृथ्वी शॉ ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आए थे। सत्र की शुरुआत में मुंबई टीम का हिस्सा होने के अलावा ईरानी कप खिताब जीतने वाली टीम में भी शामिल पृथ्वी को फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण बाहर रखा गया था।

मुंबई की टीम अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।