India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को किया जाएगा और इस सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को होगा।
हार्दिक-पंत की हो सकती है वापसी
दोनों देशों के बीच होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है जो पूरी तरह से फिट हैं तो वहीं टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी संभव है। इस वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत चौथे नंबर पर श्रेयस का विकल्प हो सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान बने शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन उनका वनडे सीरीज में खेलने की संभावना है ऐसे में टीम की कमान गिल ही संभालेंगे। नवंबर के आखिर में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव की शादी है ऐसे में उनके खेलने की संभावना नहीं है। अगर कुलदीप नहीं खेलते हैं तो वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हो सकती है।
यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं बैकअप ओपनर
भारतीय वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं तो वहीं टीम में ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा हो सकते हैं। जबकि बतौर तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
30 नवंबर- दोपहर 1:30 बजे से (रांची)
3 दिसंबर- दोपहर 1:30 बजे से (रायपुर)
6 दिसंबर- दोपहर 1:30 बजे से (विशाखापट्नम)
