IND vs NZ 2nd T20I: भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में कीवी टीम को 48 रन से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की। इस मैच में भारत की बल्लेबाज व गेंदबाजी दोनों बतौर यूनिट शानदार रही, लेकिन इस मैच के दौरान एक बुरी खबर भी सामने आई वो ये कि अक्षर पटेल की अंगुली में चोट लग गई। अब अक्षर पटेल दूसरे मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय है।
भारतीय टीम चाहेगी की दूसरे मैच में वो न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले और दोनों टीमों के बीच ये मैच गुआहाटी में खेला जाएगा। गुआहाटी की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां पर बल्लेबाजों की मौज होती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन बाद में तेज गेंदबाज भी असरदार नहीं रह पाते। हालांकि यहां पर ओस की बड़ी भूमिका रहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी और फील्डिंग में परेशानी होती है।
अगर अक्षर नहीं खेले तो किसे मिल सकता है मौका
गुआहाटी में भारत को जीत के लिए एक बेहतरीन अंतिम ग्यारह के साथ उतरना होगा और इस मैच के लिए एआई ने सबसे दमदार प्लेइंग इलेवन का चयन किया। एआई के मुताबिक अगर अक्षर पटेल दूसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं इशान किशन टीम की हिस्सा बने रहेंगे क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं और उन्हें लगातार मौका देकर टीम उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से मैच फिट करना चाहती है।
श्रेयस अय्यर को दूसरे मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है क्योंकि इशान के अंतिम ग्यारह में होने के वजह से उनकी जगह बनती नजर नहीं आती है। भारत के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक-संजू करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर इशान और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे। इसके बाद हार्दिंक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे होंगे जबकि गेंदबाज के रूप में टीम में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे।
दूसरे टी20 मैच के लिए एआई द्वारा चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
