भारतीय क्रिकेट टीम को अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इंजरी की वजह से इस अहम मैच में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेल पाए थे, लेकिन इनमें से श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह अब एशिया कप 2023 में भारत के लिए खेल सकते हैं।

एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। इसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही आयोजित किए जाएंगे जबकि पाकिस्तान में सिर्फ चार मैचों का आयोजन किया जाएगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक एनसीए मेडिकल स्टाफ इस बात को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर उनकी पीठ की सर्जरी की गई थी। इस इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। अब एनसीए मेडिकल स्टाफ का मानना है कि कम से कम ये दो खिलाड़ी एशिया कप 2023 में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

वहीं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई बहुत ही तत्पर है। कोशिश की जा रही है कि उनकी रिकवरी जल्द से जल्द हो जिससे कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके। वहीं पंत भी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और इससे बीसीसीआई और एनसीए हैरान है। पंत ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि बुरा नहीं यार ऋषभ…सरल चीजें कभी-कभी कठिन हो सकती है।