भारतीय वनडे टीम की लीडरशिप में हाल ही में बड़े बदलाव किए गए थे। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह जोड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए बतौर लीडर्स उतरी थी। मगर टीम को दुर्भाग्यवश सीरीज में जीत नहीं मिल पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से इसे जीत लिया। वहीं तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर इतनी बुरी तरह चोटिल हो गए कि उन्हें आईसीयू में एडमिट करना पड़ा। इस चोट के बाद तकरीबन दो महीने तक अय्यर की वापसी मुश्किल लग रही है। इस लिहाज से टीम इंडिया का उपकप्तान कौन बनेगा यह बड़ा सवाल है?

श्रेयस अय्यर की पसलियों में गंभीर चोट आई और अभी भी वह सिडनी के अस्पताल में ही हैं। हालांकि, वह अब रिकवर हो रहे हैं और उन्होंने खुद भी गुरुवार 30 अक्टूबर को पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। लेकिन उनकी यह चोट ऐसी नहीं है कि वह जल्दी वापसी कर पाएंगे। उनको कम से कम वापसी में दो महीने का वक्त लग सकता है। भारत को अपनी अगली वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। उसके बाद 11 से 18 जनवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

यानी अभी तकरीबन एक महीना साउथ अफ्रीका सीरीज में है और उसके बाद तकरीबन ढाई महीने का वक्त न्यूजीलैंड सीरीज में है। कितना भी जल्दी अय्यर फिट हो पाएंगे तो साउथ अफ्रीका सीरीज में तो उनका खेलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में टीम इंडिया का उपकप्तान उस सीरीज में कौन बनेगा इस पर सेलेक्टर्स को विचार करना होगा। इसके लिए तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो दावेदार हो सकते हैं। उसमें से एक टीम का हिस्सा अभी है और दो खिलाड़ी आगामी सीरीज में चोट से वापसी कर सकते हैं।

कौन हैं 3 दावेदार?

केएल राहुल

केएल राहुल उपकप्तानी के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं क्योंकि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से लगातार टीम इंडिया के लिए वनडे में नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं वह रोहित और विराट के बाद सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज जो भी होंगी उसमें भी वह ही इस भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्हें उपकप्तान भी अय्यर की अनुपस्थिति में बनाया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज चोट के चलते नहीं खेल पाए। लेकिन आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उनकी वापसी लगभग तय मानी जा सकती है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में हार्दिक भी राहुल के अलावा एक सटीक और बड़े दावेदार हो सकते हैं अगर वह पूरी तरह फिट रहे। हार्दिक एशिया कप 2025 में चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसी कारण वह फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर रहे।

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से स्थिर नहीं है। मगर अब वह फिट होकर लौट आए हैं और अय्यर की चोट से उनकी किस्मत खुल सकती है और वह वनडे टीम में भी लौट सकते हैं। पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी पहले भी की है और वह मौजूदा वक्त में इंडिया ए की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी भी हो सकती है और वह उपकप्तान भी बन सकते हैं। टेस्ट टीम में भी वह शुभमन गिल की कप्तानी में उपकप्तान हैं। हालांकि, अगस्त 2024 से उन्होंने वनडे मैच नहीं खेला है और 15 महीने के बाद उन्हें वनडे टीम में वापसी का इंतजार है।