Dinesh Karthik Builds his Reality Show XI: आज तक तो हम सबने देखा है कि किसी सीरीज या आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ने रियलिटी शो प्लेइंग इलेवन का चयन किया। ये कमाल टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने किया। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर एक शो के दौरान किन-किन रियलिटी शो के लिए कौन-कौन भारतीय खिलाड़ी परफेक्ट होगा इसके बारे में बताया।

रोहित शर्मा रोडीज के लिए परफेक्ट

दिनेश कार्तिक ने अपनी रियलिटी शो इलेवन के लिए सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को चुना और उन्हें मास्टर शेफ के लिए परफेक्ट करार दिया। वहीं उनकी लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली रहे जिन्हें कार्तिक ने इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए सही बताया। कार्तिक ने इसके अलावा एमएस धोनी को शार्क टैंक इंटर इंटरप्रेन्योर के लिए सबसे परफेक्ट करार दिया। कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोडीज के लिए रोहित शर्मा जबकि शार्क टैंक इन्वेस्टर के लिए केएल राहुल का चयन किया।

रैना का चयन कार्तिक ने इंडियन आइडियल के लिए किया

कार्तिक ने अपनी रियलिटी शो इलेवन के लिए श्रेयस अय्यर का चयन डांस इंडिया डांस के लिए किया जबकि उन्होंने केबीसी के लिए सबसे परफेक्ट आर अश्विन बताया। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह का चयन हर्ष की खोज के लिए किया जबकि इंडियन आइडियल के लिए सबसे आइडियल सुरेश रैना को बताया जिन्हें गाने का काफी शौक है। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो के लिए उमेश कुमार का चयन किया जबकि बिग बॉस शो के लिए श्रीसंत का चयन किया।

दिनेश कार्तिक की रियलिटी शो XI

मास्टरशेफ – सचिन तेंदुलकर
इंडियाज गॉट टैलेंट – विराट कोहली
शार्क टैंक इंटरप्रेन्योर – एमएस धोनी
रोडीज – रोहित शर्मा
शार्क टैंक इनवेस्टर – केएल राहुल
डांस इंडिया डांस – श्रेयस अय्यर
केबीसी – रवि अश्विन
हर्ष की खोज – जसप्रीत बुमराह
इंडियन आइडल – सुरेश रैना
खतरों का खिलाड़ी – उमेश कुमार
बिग बॉस – श्रीसंत

इस बीच आपको बता दें कि इंग्लिश सिंगर क्रिस मार्टिन ने नवी मुंबई में अपने शो के दौरान टीम इंडिया के स्पीड स्टार शुभमन गिल का नाम लेकर सबको चौंका दिया। जानिए बुमराह का नाम लेकर उन्होंने क्या कहा।