Shoaib Akhtar Fear For Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को टी20 विश्व कप 2022 में अपने देश की टीम के पहले ही दौर में बाहर होने का डर सता रहा है। वह पहले भी ऐसा कह चुके हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टी20 सीरीज गंवाने के बाद फिर उन्होंने अपनी बात दोहराई है। अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर 3:33 मिनट के एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मुझे डर है कि पाकिस्तान की यह टीम पहले दौर में ही विश्व कप से बाहर हो सकती है।’

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर (मध्यक्रम) अच्छा नहीं है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अगर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मध्यक्रम दबाव में आ जाता है। यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं तो यह तरीका नहीं है वर्ल्ड कप में जाने का। यह बहुत दुखद है।’

अख्तर ने कहा, ‘इसलिए मैंने आपके मध्यक्रम और बल्लेबाजी क्रम को ठीक करने के लिए सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान के कोच) और अन्य की आलोचना की थी। किसी तरह उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान अच्छा नहीं कर रहा है। यह निराशाजनक है।’

अख्तर ने कहा, यह बहुत खराब लग रहा है। यहां से प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा। उम्मीद है कि वे एक या दो चीजें सीखेंगे, मेरे वीडियो देखना शुरू करेंगे और सुधार करेंगे। बाबर और रिजवान हर मैच में प्रदर्शन नहीं कर सकते। हारिस रऊफ ने अच्छा किया, लेकिन मैं चाहता हूं कि दूसरे गेंदबाज भी आगे बढ़ें।

पिछले महीने जब टीम का चयन किया गया था तब शोएब अख्तर ने चयनकर्ताओं की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या सेलेक्ट की है टीम। प्रॉब्लम मिडिल ऑर्डर का था, लेकिन उन्होंने कहा कि कंसिस्टंसी के साथ हम ऐसा फैसला करेंगे जो आपको बड़ा पसंद आएगा, मतलब हमलोग ऐसा बुरा फैसला लेंगे कि मिडिल ऑर्डर चेंज ही नहीं करेंगे।’

उन्होंने कहा था, ‘फखर जमान, मैं पहले भी एक लाख बार कह चुका हूं, उसे वह 6 ओवर दे दो। ऑस्ट्रेलिया में बॉल उसे सूट करेगा, लेकिन बाबर आजम को ऊपर ही रखना।’ अख्तर ने मुख्य चयनकर्ता, पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम और टीम के अपने पूर्व साथी सकलैन मुश्ताक की भी आलोचना की थी। अख्तर ने मोहम्मद वसीम के बारे में कहा था, ‘जब मुख्य चयनकर्ता ही औसत होगा तो उसके फैसले भी औसत ही होंगे।’

इसके बाद अख्तर ने कहा था कि सकलैन को टी20 के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘सकलैन ने आखिरी बार 2002 में क्रिकेट खेला था, मैं इसलिए यह नहीं कहना चाहता, क्योंकि वह मेरा दोस्त है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे टी20 क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी है। मुझे नहीं लगता कि यह आपकी खूबी है।’