पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों तो कभी भारतीय खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं। ताजा मामला वर्ल्ड कप 2011 से जुड़ा हुआ है। उन्हें सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था। अब अख्तर ने कहा है कि अगर वे उस मैच में खेलते तो भारतीय खिलाड़ियों के पैर, पसलियां या अंगुलियां जरूर तोड़ देते।
अख्तर ने गुरुवार (10 जून) को इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत का एक सेशन रखा। इस दौरान उनसे कई सारे सवाल किए गए। एक फैन ने उनसे पूछा, ‘‘अगर आप मोहाली में भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलते, तो क्या ऐसा कोई चांस था कि आप 161.3 किमी प्रति घंटे से फेंकी गई अपनी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ डालते?’’ इस पर अख्तर ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं कुछ खिलाड़ियों के पैर अंगूठे या पसलियां जरूर तोड़ डालता अगर 161.3 वाला रिकॉर्ड नहीं भी तोड़ पाता तो।’’
भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में शोएब को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। शाहिद अफरीदी टीम के कप्तान थे और उन्होंने ये फैसला लिया था। अख्तर ने उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 85, वीरेंद्र सहवाग ने 38, सुरेश रैना ने 36, गौतम गंभीर ने 27 और महेंद्र सिंह धोनी ने 25 रन बनाए थे। वहाब रियाज ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रनों पर सिमट गई थी। मिस्बाह उल हक ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए थे।
अख्तर के करियर की बात करें तो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए थे। इस दौरान 12 बार पारी में 5 विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट लिए थे। 163 वनडे मैचों में उन्हें 247 विकेट मिले थे। उन्होंने 4 बार मैच में 5 विकेट लिए थे। 15 टी20 मैचों में अख्तर ने 19 विकेट हासिल किए थे। भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 टेस्ट में 28 विकेट और 28 वनडे में 41 विकेट लिए थे। टी20 में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था।